इस कार पर टूट पड़े एक्टर्स, क्रिकेटर्स और धन्नासेठ, रोकनी पड़ी बुकिंग

Lexus India ने कुछ समय पहले ही नई LM350h Luxury MPV भारत में लॉन्च की है जो आलीशान कार है। अब कंपनी ने इसकी बुकिंग लेना अस्थाई तौर पर बंद कर लिया है जो संभवत: लैक्सस एलएम350एच की जोरदार डिमांड के चलते रोकी गई है। देशभर के एक्टर्स, खिलाड़ी और बिजनेसमैन ने इस कार को अपने कलेक्शन का हिस्सा बनाया है। एक्सटीरियर के साथ—साथ ये कार इंटीरियर में भी बेमिसाल है।

01 / 05
Share

लैक्सस एलएम350एच

लैक्सस इंडिया ने कुछ समय पहले लॉन्च की नई एलएम350एच की बुकिंग लेना अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। देशभर में सेलेब्स के बीच इसकी डिमांड तेजी से बढ़ी है। इसे सीमित संख्या में आयात कर भारत में बेचा जा रहा है, यही वजह है कि कंपनी ने इसकी बुकिंग लेना बंद कर दिया है।

02 / 05
Share

सेलेब्स के बीच पॉपुलर

रणबीर कपूर, जान्हवी कपूर, अंबानी परिवार, हार्दिक पंड्या के अलावा रामचरण ने अपने कार कलेक्शन में नई लैक्सस एलएम350एच लग्जरी एमपीवी शामिल की है। बड़े साइज की ये एमपीवी देश में कुछ ही लोगों के पास है। कंपनी ने हाल में इस आलीशान एमपीवी के लिए भारत में बुकिंग लेना बंद कर दिया है।

03 / 05
Share

2 करोड़ की कार

लैक्सस एलएम350एच की भारत में कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है। हाल में अनंत अंबानी की शादी में भी इस एमपीवी को देखा गया था। बता दें कि कुछ समय पहले ही मुकेश अंबानी ने भी ये आलीशान एमपीवी खरीदी है। बाहर से भले ही ये बहुत खास ना दिखती हो, लेकिन इसका केबिन गजब का है।

04 / 05
Share

आलीशान केबिन

इस कार की कीमत का अंदाजा सिर्फ बाहर से देखने पर नहीं लगाया जा सकता, जैसे ही आप इसके केबिन में बैठते है तब आपको असली लग्जरी वाला फील आता है। इसके इंटीरियर को बेहद खूबसूरती से तैयार किया गया है और आराम के तमाम फीचर्स एमपीवी में मिलते हैं।

05 / 05
Share

फीचर्स से लोडेड

लैक्सस एलएम350एच लग्जरी एमपीवी के केबिन में खूब सारे हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं जो इसे बेहद आधुनिक कार बनाते हैं। हलांकि ये शॉफर्स ड्रिवन कार है, यानी इसे ड्राइवर चलाता है और मालिक या परिवार वाले पीछे बैठते हैं। कुल मिलाकर इसके यात्रियों को बेहद आरामदायक यात्रा के लिए इसे डिजाइन किया गया है।