धक धक गर्ल के पति की नई कार है तूफानी, 2.8 सेकंड में पहुंचेगी 0-100
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के पति श्रीराम नेने हाल में अपनी नई स्पोर्ट्स कार के साथ नजर आए हैं। इन्होंने अपनी तीसरी सुपरकार मैक्लेरेन 750एस कूपे खरीदी है जो एमएसओ टोक्यो यान शेड में बेहद खूबसूरत लग रही है। कुछ समय पहले ही इस सेलेब कपल ने दो पॉर्श कारें खरीदी थीं जिनमें से एक जीटी3 आरएस है। एक पेट्रोल पंप पर ये कार दिखी है।
मैक्लेरेन 750एस खरीदी
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत डीवा में एक माधुरी दीक्षित के पति श्रीराम नेने की नई कार भी बेहद हॉट है। डॉ. नेने ने नई मैक्लेरेन 750एस खरीदी है जो इनकी तीसरी स्पोर्ट्स कार है। कूपे और स्पाइडर वेरिएंट्स में उपलब्ध इस सुपरकार का कूपे वेरिएंट इन्होंने खरीदा है।
पेट्रोल भरवाते नजर आए
डॉ. नेने अपनी नई स्पोर्ट्स कार में पेट्रोल भरवाते नजर आए हैं, जो भी इस कार को देख रहा था फोटो ले रहा था। बेहतरीन स्टाइल और डिजाइन वाली ये कार श्रीराम नेने को किस्मत से भी मिली है, क्योंकि भारतीय मार्केट के लिए इसकी 20 से भी कम यूनिट अलॉट की गई हैं।
बेहद दमदार इंजन मिला
मैक्लेरेन ने 750एस के साथ बहुत दमदार 4.0-लीटर ट्विन टर्बो फ्लैट प्लेन वी8 इंजन दिया गया है। तूफानी रफ्तार वाला ये इंजन 750 एचपी ताकत और 800 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस इंजन को नया ट्रिपल लेयर हेड गासकेट, नया ट्विन फ्यूल पंप दिया गया है।
2.8 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा
डॉ. श्रीराम नेने की नई मैक्लेरेन 750एस बेहद तेज रफ्तार कार है, दावा है कि 720एस के मुकाबले इसका एक्सेलरेशन 10 प्रतिशत ज्यादा है। सिर्फ 2.8 सेकंड में ही ये कार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं 0-200 किमी/घंटा रफ्तार पर पहुंचने में इसे 7.2 सेकंड लगता है।
331 किमी/घंटा है टॉप स्पीड
मैक्लेरेन 750एस पिछले मॉडल के मुकाबले 30 किग्रा हल्की है जिससे इसकी रफ्तार और बढ़ गई है। ये स्पोर्ट्स कार 331 किमी/घंटा टॉप स्पीड तक पहुंचने की क्षमता रखती है। इसके साथ नए कार्बन फाइबर शेल्ड अलॉय व्हील्स, कार्बन फाइबर रेस सीट्स और छोटा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे पुर्जे दिए गए हैं।
हर टॉपर में होती हैं ये 9 खास आदतें, आज जान लें
Nov 23, 2024
इस विषय की पढ़ाई कर एस्ट्रोनॉट बनीं सुनीता विलियम्स, जानें कहां से ली है डिग्री
केएल राहुल का RCB से खेलना तय, फ्रेंचाइजी ने दिया संकेत
रेलवे ट्रैक के किनारे FM क्यों लिखा होता है, आप भी नहीं जानते होंगे
पाकिस्तान में कितने राज्य हैं? जानें कौन सा सबसे बड़ा
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में बिजी थे फैंस इस बीच तिलक वर्मा ने रच दिया इतिहास
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited