इतना रॉयल है जयपुर के महाराजा का कार कलेक्शन, देख कहेंगे 'वाह राजाजी'
पूर्व राजपरिवार सदस्य जयपुर के महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह को अपनी रॉयल फैमिली से विरासत में हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति के अलावा कई क्लासिक और विटेज कारें और बाइक्स मिली हैं। इनका कार कलेक्शन असल में रॉयल है जिसके अंदर दूसरी जनरेशन फोर्ड थंडरबर्ड कन्वर्टिबल भी आती है। इसके अलावा विंटेज इंडियन स्काउट ने भी कलेक्शन में जगह बनाई है।
रॉयल कार कलेक्शन
सवाई पद्मनाभ सिंह के पास शानदार कारों का कलेक्शन है जो उन्हें अपनी रॉयल फैमिली से मिला है। इसमें कई शानदार विंटेज और क्लासिक कारें शामिल हैं। इनके कार कलेक्शन में दूसरी जनरेशन फोर्ड थंडरबर्ड कन्वर्टिबल आती है जो बेहद खूबसूरत कार है।
विंटेज रोल्स रॉयस
जयपुर के महाराजा देश के पॉपुलर पोलो खिलाड़ियों में एक हैं और इनके रॉयल गैराज में विंटेज रोल्स रॉयस भी शामिल है। ये कार दुनिया भर में अपने आरामदायक केबिन के लिए जानी जाती हैं। इसके अलावा इसके साथ दमदार इंजन भी मिलता है।
रॉयल एनफील्ड
सवाई पद्मनाभ सिंह के पास कई धाकड़ गाड़ियों का कलेक्शन है, इसमें रॉयल एनफील्ड ने भी अपनी जगह बनाई है। ये स्पेशल एडिशन मोटरसाइकिल है जो इन्होंने अपने लिए ली है। भारतीय ग्राहकों के बीच इस मोटरसाइकिल को खूब पसंद किया जाता है।
क्लासिक बाइक कलेक्शन
इनके रॉयल गैराज में कई सारी क्लासिक और विंटेज मोटरसाइकिल भी शामिल हैं। इसमें विंटेज इंडियन स्काउट मोटरसाइकिल, विंटेज रॉयल एनफील्ड और अन्य कई बाइक्स शामिल हैं। ये सभी दो पहिया उन्हें अपनी रॉयल फैमिली से विरासत में मिले हैं।
ऑडी क्यू7
विंटेज और क्लासिक कारों के अलावा ऑडी क्यू7 भी सवाई पद्मनाभ सिंह के रॉयल कार कलेक्शन में शामिल है। बहुत आरामदायक केबिन वाली कारों में शामिल क्यू7 हाइटेक फीचर्स से भी लोडेड है। इसके साथ दमदार इंजन मिलता है जो इसे तेज रफ्तार एसयूवी बनाता है।
मंदिर में मुंडन के बाद लंदन के सैलून कैसे पहुंच जाते हैं आपके बाल, क्यों 'वर्जिन हेयर' की दीवानी है दुनिया
कम पैसों में यहां देख आओ बर्फबारी, एकदम सस्ते में मिलेगा सर्दियों का असली मजा
KBC 7 Crore Question: किस फील्ड से और क्या था KBC में 7 करोड़ का सवाल
MMS लीक कांड ने नयनतारा पर लगाया कभी ना मिटने वाला धब्बा, शादीशुदा मर्द संग अफेयर के बाद यूं बिता रही हैं जिंदगी
दिन में प्राइवेट जॉब रात में पढ़ाई, श्वेता बिना कोचिंग किए PCS के बाद UPSC में टॉपर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited