Mahindra BE 6E का लुक है नेक्स्ट लेवल, हर एंगल से जबरदस्त e-SUV

महिंद्रा ने भारतीय मार्केट में बिल्कुल नई बीई 6ई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च कर दी है। बीई6 महिंद्रा के नए इनग्लोब प्लेटफॉर्म पर बनी पहली प्रोडक्शन इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी, इसके साथ ही बिल्कुल नई महिंद्रा एक्सईवी 9ई भी प्रोडक्शन में जाएगी। कंपनी का कहना है कि मार्च 2025 से ग्राहकों को इसकी डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी।

दिखने में खूबसूरत कार
01 / 06

दिखने में खूबसूरत कार

महिंद्रा बीई 6ई का डिजाइन और स्टाइल बहुत जोरदार है और सड़क पर ये अपनी अलग मौजूदगी दर्ज करेगी। इसे किनारों पर कुछ पैनापन दिया है जो काफी अच्छा दिख रहा है। इसे जे शेप के एलईडी डीआरएल, छोटे साइज की ग्रिल, आक्रामक चेहरा और सी शेप के एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं।

कितनी है बीई 6ई की कीमत
02 / 06

कितनी है बीई 6ई की कीमत

इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 18.90 लाख रुपये है और लुक के साथ स्टाइल में ये बहुत जोरदार लग रही है। कंपनी ने बीई 6ई को 2 बैटरी पैक विकल्प दिए हैं, इनमें पहला 59 किलोवाट आर का है और दूसरा 79 किलोवाट आर का है।

जोरदार फीचर्स वाला केबिन
03 / 06

जोरदार फीचर्स वाला केबिन

महिंद्रा का कहना है कि नई बीई 6ई का केबिन एयरक्राफ्ट से प्रेरित होकर कॉकपिट जैसा बनाया गया है। यहां पैनोरमिक डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेंट्रल टचस्क्रीन डैशबोर्ड पर नजर आए हैं। ईवी के साथ नया ट्विन स्पोक स्टीयरिंग व्हील, जोरदार लुक वाला गियर/मोड सिलेक्टर भी मिले हैं।

Mahindra BE 6E Looks Next Level Check Out Interior And Exterior Now In Photos 3
04 / 06

Mahindra BE 6E Looks Next Level Check Out Interior And Exterior Now In Photos 3

Mahindra BE 6E Looks Next Level Check Out Interior And Exterior Now In Photos 4
05 / 06

Mahindra BE 6E Looks Next Level Check Out Interior And Exterior Now In Photos 4

Mahindra BE 6E Looks Next Level Check Out Interior And Exterior Now In Photos 5
06 / 06

Mahindra BE 6E Looks Next Level Check Out Interior And Exterior Now In Photos 5

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited