Mahindra BE 6E का लुक है नेक्स्ट लेवल, हर एंगल से जबरदस्त e-SUV

महिंद्रा ने भारतीय मार्केट में बिल्कुल नई बीई 6ई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च कर दी है। बीई6 महिंद्रा के नए इनग्लोब प्लेटफॉर्म पर बनी पहली प्रोडक्शन इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी, इसके साथ ही बिल्कुल नई महिंद्रा एक्सईवी 9ई भी प्रोडक्शन में जाएगी। कंपनी का कहना है कि मार्च 2025 से ग्राहकों को इसकी डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी।

01 / 06
Share

दिखने में खूबसूरत कार

महिंद्रा बीई 6ई का डिजाइन और स्टाइल बहुत जोरदार है और सड़क पर ये अपनी अलग मौजूदगी दर्ज करेगी। इसे किनारों पर कुछ पैनापन दिया है जो काफी अच्छा दिख रहा है। इसे जे शेप के एलईडी डीआरएल, छोटे साइज की ग्रिल, आक्रामक चेहरा और सी शेप के एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं।

02 / 06
Share

कितनी है बीई 6ई की कीमत

इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 18.90 लाख रुपये है और लुक के साथ स्टाइल में ये बहुत जोरदार लग रही है। कंपनी ने बीई 6ई को 2 बैटरी पैक विकल्प दिए हैं, इनमें पहला 59 किलोवाट आर का है और दूसरा 79 किलोवाट आर का है।

03 / 06
Share

जोरदार फीचर्स वाला केबिन

महिंद्रा का कहना है कि नई बीई 6ई का केबिन एयरक्राफ्ट से प्रेरित होकर कॉकपिट जैसा बनाया गया है। यहां पैनोरमिक डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेंट्रल टचस्क्रीन डैशबोर्ड पर नजर आए हैं। ईवी के साथ नया ट्विन स्पोक स्टीयरिंग व्हील, जोरदार लुक वाला गियर/मोड सिलेक्टर भी मिले हैं।

04 / 06
Share

हर एंगल से खूबसूरत

हर एंगल से देखने पर महिंद्रा बीई 6ई इलेक्ट्रिक एसयूवी बहुत जोरदार है। लुक और स्टाइल में ये किसी विदेशी ब्रांड की महंगी कार लगती है, हालांकि भारत में अब बेहतरीन स्टाइल और डिजाइन लैंग्वेज वाली कारें आने लगी हैं। महिंद्रा ने इसे सही समय पर पेश किया है।

05 / 06
Share

फीचर्स अभी बाकी हैं

हेड्सअप डिस्प्ले, पैनोरमिक ग्लास रूफ, एंबिएंट लाइटिंग, कनेक्टेड वॉइस टेक, 16 स्पीकर हार्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम के साथ डॉल्बी अटमोस, लेवल 2 एडीएएस और वन टच पार्किंग फंक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। महिंद्रा ने बीई 6ई के साथ 455 लीटर का बूट स्पेस दिया है।

06 / 06
Share

सिंगल चार्ज में कितना चलेगी

कंपनी ने बीई 6ई को 2 बैटरी पैक विकल्प दिए हैं, इनमें पहला 59 किलोवाट आर का है और दूसरा 79 किलोवाट आर का है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज करने पर नई बीई 6ई को 682 किमी तक चलाया जा सकता है।