महिंद्रा थार की मम्मी है ये धाकड़ SUV, एक समय थी इसकी बादशाहत

आज भले ही आप महिंद्रा थार और थार रॉक्स को देखकर उसे खरीदने का सपना देखते होंगे, लेकिन महिंद्रा ने बहुत पहले ही इसकी मम्मी मार्केट में उतारी थी। अपनी मजबूती और क्षमता के लिए भारत में Mahindra Commander का नाम एक समय सबसे पॉपुलर था। उस समय यह गाड़ी Thar से कम नहीं थी।

01 / 05
Share

थार की मम्मी है कमांडर

महिंद्रा ने हाल में थार रॉक्स लॉन्च की है जो 5 दरवाजों वाला वेरिएंट है, वहीं सालों से भारत में इसका 3 डोर वर्जन भी बेहद पॉपुलर बना हुआ है। लेकिन इससे भी पहले, यानी महिंद्रा ने 80 और 90 के दशक में कमांडर एसयूवी बनाई थी जो पूरे देश में आज भी याद की जाती है।

02 / 05
Share

दमदार था इंजन

इसमें 2000 CC पावर वाला दमदार इंजन लगाया गया था जो 62 hp की ताकत जनरेट करता था। महिंद्रा कमांडर ऑफरोडिंग के मामले में अपने समय की मशहूर गाड़ी थी। इसे असानी से कहीं भी चलाया जा सकता था।

03 / 05
Share

बॉलीवुड में क्रेज

कमांडर का एक समय बॉलीवुड में भी काफी क्रेज था, हीरो हो या विलन सभी इसका जमकर इस्तेमाल करते थे। कमांडर में काफी स्पेस था और आराम से 9 लोग सफर कर सकते थे। आज भी देश के कई इलाकों में इसका इस्तेमाल होता है।

04 / 05
Share

महिंद्रा कमांडर जीप

एक समय महिंद्रा कमांडर सड़कों पर राज करती थी, 90 के दशक में कमांडर मौजूदा समय की थार एसयूवी हुआ करती थी। ये ज्यादातर टैक्सी सेवा में चलाई जाती थी, निजी अनुभव है कि इस एसयूवी में ड्राइवर को मिलाकर करीब 18 से 20 सवारी बैठाई जाती थी।

05 / 05
Share

आज की थार

कमांडर जीप की तुलना में मौजूदा महिंद्रा थार इसे टक्कर देती है। दोनों गाड़ियां लुक और परफॉर्मेंस में जबर्दस्त हैं। साल 2000 तक कमांडर सबकी पंसद थी। नेता, आर्मी अफसरों और पुलिस द्वारा इसे खूब इस्तेमाल किया जाता था।