महिंद्रा थार की मम्मी है ये धाकड़ SUV, एक समय थी इसकी बादशाहत
आज भले ही आप महिंद्रा थार और थार रॉक्स को देखकर उसे खरीदने का सपना देखते होंगे, लेकिन महिंद्रा ने बहुत पहले ही इसकी मम्मी मार्केट में उतारी थी। अपनी मजबूती और क्षमता के लिए भारत में Mahindra Commander का नाम एक समय सबसे पॉपुलर था। उस समय यह गाड़ी Thar से कम नहीं थी।
थार की मम्मी है कमांडर
महिंद्रा ने हाल में थार रॉक्स लॉन्च की है जो 5 दरवाजों वाला वेरिएंट है, वहीं सालों से भारत में इसका 3 डोर वर्जन भी बेहद पॉपुलर बना हुआ है। लेकिन इससे भी पहले, यानी महिंद्रा ने 80 और 90 के दशक में कमांडर एसयूवी बनाई थी जो पूरे देश में आज भी याद की जाती है।
दमदार था इंजन
इसमें 2000 CC पावर वाला दमदार इंजन लगाया गया था जो 62 hp की ताकत जनरेट करता था। महिंद्रा कमांडर ऑफरोडिंग के मामले में अपने समय की मशहूर गाड़ी थी। इसे असानी से कहीं भी चलाया जा सकता था।
बॉलीवुड में क्रेज
कमांडर का एक समय बॉलीवुड में भी काफी क्रेज था, हीरो हो या विलन सभी इसका जमकर इस्तेमाल करते थे। कमांडर में काफी स्पेस था और आराम से 9 लोग सफर कर सकते थे। आज भी देश के कई इलाकों में इसका इस्तेमाल होता है।
महिंद्रा कमांडर जीप
एक समय महिंद्रा कमांडर सड़कों पर राज करती थी, 90 के दशक में कमांडर मौजूदा समय की थार एसयूवी हुआ करती थी। ये ज्यादातर टैक्सी सेवा में चलाई जाती थी, निजी अनुभव है कि इस एसयूवी में ड्राइवर को मिलाकर करीब 18 से 20 सवारी बैठाई जाती थी।
आज की थार
कमांडर जीप की तुलना में मौजूदा महिंद्रा थार इसे टक्कर देती है। दोनों गाड़ियां लुक और परफॉर्मेंस में जबर्दस्त हैं। साल 2000 तक कमांडर सबकी पंसद थी। नेता, आर्मी अफसरों और पुलिस द्वारा इसे खूब इस्तेमाल किया जाता था।
क्या प्रीबोर्ड के नंबर बोर्ड एग्जाम में जुड़ते हैं, जान लें सीबीएसई का नियम
हैदराबाद के इस कॉलेज में टूटा रिकॉर्ड, प्लेसमेंट पैकेज 1 करोड़ से ज्यादा
अंदर से कैसा है सैफ अली खान का मुंबई वाला बंगला, जहां हुआ उन पर हमला
Saif Ali Khan Net Worth: अरबों की पुश्तैनी हवेली के मालिक हैं पटौदी के नवाब, कुबेर के खजाने जितना है बैंक बैलन्स
सैफ अली खान पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, जाने क्यों अस्पताल में भर्ती हुए नवाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited