अब है महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक की बारी, लुक देख अच्छे-अच्छे रह जाएंगे हैरान

महिंद्रा ने पिछले स्वतंत्रता दिवस को नई थार इलेक्ट्रिक का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया था। सामान्य ईंधन से चलने वाली थार के मुकाबले नई इलेक्ट्रिक थार पूरी तरह अलग दिखती है और इसका केबिन भी नेक्स्ट लेवल का होने वाला है। कंपनी जल्द ही भारत के साथ ग्लोबल मार्केट में कई नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने वाली है।

नेक्स्ट लेवल लुक वाली थार
01 / 05

नेक्स्ट लेवल लुक वाली थार

कुछ समय पहले ही फोक्सवैगन इंडिया और महिंद्रा के बीच आगामी इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर करार हुआ है। नई महिंद्रा थार.ई के साथ एपीपी550 नाम की इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी। ये दमदार मोटर 286 एचपी ताकत और 550 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाली है।

देखेंगे तो देखते रह जाएंगे
02 / 05

देखेंगे तो देखते रह जाएंगे

महिंद्रा थार.ई को धाकड़ स्टाइल और डिजाइन में तैयार किया गया है जो फिलहाल कॉन्सेप्ट है, हालांकि इसका प्रोडक्शन मॉडल भी लगभग ऐसा ही होगा। इसका ग्राउंड क्लियरेंस भी जोरदार है जिससे किसी भी रास्ते पर इसे चलाने में कोई परेशानी नहीं होगी।

तगड़ी ऑफरोडर एसयूवी
03 / 05

तगड़ी ऑफरोडर एसयूवी

डब्बे जैसे अपने आकार के चलते ये तगड़ी ऑफरोडर नजर आती है, इसके अलावा एसयूवी के साथ जोरदार पकड़ वाले टायर्स भी लगाए गए हैं। थार.ई नए इनग्लो ईवी प्लेटफॉर्म पर तैयार की जा रही है, इसका नाम पी1 है।

1 चार्ज में कितनी चलेगी
04 / 05

1 चार्ज में कितनी चलेगी

महिंद्रा थार.ई के साथ बीवायडी से ली गई बैटरी और फोक्सवैगन की ज्यादा दमदार इलेक्ट्रिक मोटर मिल सकती है। ये दमदार बैटरी पैक 80 किलोवाट-आर क्षमता वाला होने की संभावना है जो करीब 450 किमी प्रति चार्ज रेंज इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को देगा।

कितनी होगी कीमत
05 / 05

कितनी होगी कीमत

कंपनी थार इलेक्ट्रिक के अलावा 5 अन्य इलेक्ट्रिक कारें भी लॉन्च करने वाली है, अनुमान है कि थार.ई 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत तक भारत आएगी। इसकी कीमत 18-20 लाख रुपये अनुमानित है। छोटे बैटरी पैक के साथ थार.ई की रेंज 325 किमी तक मिलती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited