Thar: इतंजार हुआ खत्म, आ गई नई थार रॉक्स, इन धांसू फीचर्स से है लैस

Thar: महिंद्रा थार को भारत में ऑफ-रोड किंग माना जाता है और नौजवानों से लेकर बच्चों और यहां तक की बुजुर्गों तक में इस कार का जबरदस्त क्रेज है। काफी लंबे समय से लोग थर के 5 डोर वेरिएंट के लॉन्च होने का इतंजार कर रहे थे। आखिरकार इन्तजार खत्म हो चुका है और थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx) भारत में लॉन्च हो चुकी है। आइये आपको कार का जबरदस्त मस्कुलर और बोल्ड लुक दिखाते हैं और साथ ही आपको कार में मौजूद धांसू फीचर्स के बारे में बताते हैं।

01 / 05
Share

​थार रॉक्स

काफी लंबे समय से लोग थर के 5 डोर वेरिएंट के लॉन्च होने का इन्तजार कर रहे थे। इतंजार खत्म हुआ है और थार रॉक्स 12.99 लाख की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हो चुकी है।

02 / 05
Share

​LED लाइट्स

थार रॉक्स में आगे की तरफ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप तो पीछे LED टेललाइट भी देखने को मिलती है। साथ ही कार में 10.25 इंच की ट्विन स्क्रीन भी हैं जो इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम और डिजिटल ड्राईवर डिस्प्ले के तौर पर कम करती हैं।

03 / 05
Share

​टॉप मॉडल की कीमत

महिंद्रा थार रॉक्स के टॉप मॉडल की कीमत 18.99 लाख रुपये है। कार के सभी पहियों में डिस्क ब्रेक सिस्टम दिया गया है।

04 / 05
Share

​थार रॉक्स का इंजन

थार रॉक्स को दो नए इंजन ऑप्शंस, 2.0 लीटर टर्बोचार्ज पेट्रोल (162 हॉर्सपावर) और 2.2 लीटर टर्बोचार्ज डीजल (152 हॉर्सपावर) इंजन के साथ पेश किया गया है।

05 / 05
Share

अन्य फीचर्स​

इन सभी फीचर्स के अलावा थार रॉक्स में पनारोमिक सनरूफ, ADAS, 6 एयरबैग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।