महिंद्रा थार रॉक्स Vs ह्यून्दे क्रेटा Vs किआ सेल्टोस Vs टाटा हैरियर Vs एमजी हैक्टर

महिंद्रा ने हाल में 5 दरवाजों वाली नई थार रॉक्स एसयूवी भारत में लॉन्च की है और अब इसका जोरदार मुकाबला भी शुरू हो गया है। नई थार रॉक्स की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये है और सामान्य थार के मुकाबले इसे कई बड़े बदलाव दिए गए हैं। सबसे बड़ा बदलाव इसका व्हीलबेस है जो एसयूवी के लिए सबसे अच्छी बात है।

महिंद्रा थार रॉक्स
01 / 06

महिंद्रा थार रॉक्स

महिंद्रा ने 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नई थार रॉक्स भारत में लॉन्च की है 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है, ये 152 एचपी और 330 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। 12.99 लाख रुपये शुरुआती कीमत के साथ देश में इसका मुकाबला ह्यून्दे क्रेटा, किआ सेल्टोस, टाटा हैरियर और एमजी हैक्टर के साथ शुरू हो गया है। और पढ़ें

महिंद्रा थार रॉक्स
02 / 06

महिंद्रा थार रॉक्स

महिंद्रा ने 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नई थार रॉक्स भारत में लॉन्च की है 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है, ये 152 एचपी और 330 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। 12.99 लाख रुपये शुरुआती कीमत के साथ देश में इसका मुकाबला ह्यून्दे क्रेटा, किआ सेल्टोस, टाटा हैरियर और एमजी हैक्टर के साथ शुरू हो गया है। और पढ़ें

ह्यून्दे क्रेटा
03 / 06

ह्यून्दे क्रेटा

ह्यून्दे की नई जनरेशन क्रेटा साइज में थार रॉक्स से छोटी है। इसके साथ 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के विकल्प मिलते हैं। कंपनी ने इन्हें 6-स्पीड मैनुअल, सीवीटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स से लैस किया है। नई क्रेटा की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11 लाख रुपये है।

किआ सेल्टोस
04 / 06

किआ सेल्टोस

किआ सेल्टोस भी साइज में नई महिंद्रा रॉक्स के मुकाबले छोटी है। इसके साथ 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के विकल्प मिलते हैं। कंपनी ने इन्हें 6-स्पीड मैनुअल, सीवीटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स से लैस किया है। नई क्रेटा की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.90 लाख रुपये है।

टाटा हैरियर
05 / 06

टाटा हैरियर

टाटा हैरियर साइज में नई रॉक्स एसयूवी से बड़ी है और इसका बजट भी कुछ बड़ा है। इसके साथ 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है जो 170 एचपी ताकत और 350 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। हैरियर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 15 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 25 लाख रुपये तक जाती है।

एमजी हैक्टर
06 / 06

एमजी हैक्टर

एमजी हैक्टर इस मुकबले की सबसे बड़ी एसयूवी है जिसकी लंबाई 4,655 मिमी है। हैक्टर में 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है जो 170 एचपी और 350 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन भी एसयूवी को मिला है जो 143 एचपी और 250 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 14 लाख रुपये है। और पढ़ें

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited