Mahindra XEV 9E के वो 5 फीचर्स, जो इसे बनाते हैं ‘भारत की लैंबॉर्गिनी उरुस’
Mahindra XEV 9E: महिंद्रा ने हाल ही में डू नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च की हैं। इनमें से एक BE 6E है, जिसके बारे में सब जगह बात हो रही है, तो दूसरी तरफ XEV 9E भी है जिसे ‘भारत की अपनी लैंबॉर्गिनी उरुस’ कहा जा रहा है। इन दोनों ही कारों में महिंद्रा ने एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स ऑफर किये हैं। आज हम आपको XEV 9E के ऐसे 5 फीचर्स बताने जा रहे हैं जो सचमुच इसे भारत की इलेक्ट्रिक कारों की उरुस का दर्जा दिलवा सकते हैं।

महिंद्रा XEV 9E की कीमत
महिंद्रा ने हाल ही में 2 नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च की हैं। इनमें से एक BE 6E है और दूसरी XEV 9E है। महिंद्रा ने XEV 9E को 21.90 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। इसे ‘भारत की लैंबॉर्गिनी’ भी कहा जा रहा है। आज हम आपको ऐसे 5 फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो XEV 9E को ‘भारत की लैंबॉर्गिनी’ कहे जाने के लिए आपको भी मजबूर कर देंगे।

इंडिया वाला ADAS
महिंद्रा की नई XEV 9E में आपको लेवल 2 ADAS मिलता है जिसे विशेष रूप से भारतीय सड़कों की परिस्थितियों के लिए तैयार किया गया है। इतना ही नहीं इस सिस्टम में आपको आई-डेंटिटी फीचर भी मिलता है। ADAS सिस्टम का एक कैमरा गाड़ी के भीतर ड्राइवर पर भी नजर रखता है।

स्क्रीन ही स्क्रीन
महिंद्रा XEV 9E में आपको 12.3 इंच की तीन स्क्रीन्स मिलती हैं। यह सेम फीचर आपको BE 6E में भी मिलता है। इतना ही नहीं को-ड्राइवर यानी ड्राइवर के बगल में बैठने वाला शख्स, OTT पर सीरीज और लाइव मैच भी देख सकता है।

150 लीटर का फ्रंक
महिंद्रा XEV 9E का यह फीचर तो शायद आपको ओरिजिनल लैंबॉर्गिनी उरुस में भी नहीं मिलता है। XEV 9E में आगे की तरफ आपको 150 लीटर स्टोरेज कैपेसिटी वाला फ्रंक मिलता है। गाड़ी के बोनट के नीचे मौजूद इस स्टोरेज में आप 150 लीटर तक का सामान रख सकते हैं।

लाइट वाली सनरूफ
ओरिजिनल लैंबॉर्गिनी उरुस में आपको पैनारोमिक सनरूफ तो मिलती है लेकिन XEV 9E में आपको नेक्स्ट लेवल एम्बिएंट लाइटिंग वाली पैनारोमिक सनरूफ मिलती है और आप अपनी इच्छा के अनुसार सनरूफ में मौजूद लाइट्स का कलर बदल सकते हैं।

बैटरी और वारंटी
XEV 9E को भी BE 6E की तरह 59 kWh और 79 kWh के बैटरी ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है। XEV 9E अपनी 79 kWh बैटरी के साथ 656 किलोमीटर की रेंज देती है। इतना ही नहीं इस कार की बैटरी पर आपको लाइफटाइम वारंटी मिलती है। अगर आप इस कार को किसी और को बेच देते हैं तो उस व्यक्ति को 2 लाख किलोमीटर या 10 साल तक के लिए बैटरी पर वारंटी मिलती है।

वैभव को मिला राहुल द्रविड़ से आशीर्वाद और खास गुरुमंत्र

प्लेऑफ में पहुंचकर भी टेंशन में MI, कहीं IPL में दोबारा नहीं हो जाए ऐसा

LSG के खिलाफ हार के बाद क्या टॉप-2 से बाहर हुई गुजरात टाइटन्स

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम

क्या ऋषभ पंत को रिलीज कर देगी लखनऊ की टीम, LSG कप्तान ने दिया जवाब

यूपी में आंधी-बारिश से लू की छुट्टी, आज भी तेज हवाओं संग बरसेंगे मेघ; इन जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट

Raid 2 Box Office: 22वें दिन भी अजय देवगन स्टारर की धांसू रही कमाई, आंकड़े देख खुश हुए मेकर्स

खाली पेट पानी में घोलकर पी जाएं इस मसाले का रस, मेटाबॉलिज्म को बना देगी सुपरफास्ट, महीनेभर में छांट देगा बैली फैट

RPSC Assistant Teacher Answer Key: असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के लिए 8 विषयों की आंसर की जारी, 24 मई से दर्ज कराएं आपत्ति

School Timing Change: इस राज्य में बदल गई स्कूल की टाइमिंग, 26 मई से होगा लागू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited