Maruti Suzuki Cars: मारूति की कारों पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, अभी लपक लिया तो बचेंगे 2.50 लाख

Maruti Suzuki Car: क्या आप भी एक नई कार खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं? अगर हां. तो यह खबर आपके लिए ही है। देश की सबसे कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी की कारों पर फिलहाल छप्परफाड़ डिस्काउंट मिल रहा है। मारूति फ्रॉन्क्स (Maruti Fronx) हो, मारूति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) हो या फिर जिम्नी, इस वक्त कंपनी की कारों पर मिल रहे डिस्काउंट का लाभ उठाकर आप 2.50 लाख तक बचा सकते हैं। आइये आपको इस ऑफर के बारे में बताते हैं।

मारूति पर डिस्काउंट
01 / 05

मारूति पर डिस्काउंट​

मारूति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और इस वक्त कंपनी की कारों पर 2.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। भारत में कंपनी कि फ्रॉन्क्स और ग्रैंड विटारा SUVs काफी पॉपुलर हैं और इस वक्त इन SUVs पर भी जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

मारूति जिम्नी
02 / 05

​मारूति जिम्नी

मारूति जिम्नी कंपनी की ऑफ-रोडिंग कार है और इस वक्त कार के एल्फा वेरिएंट पर 2.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। जिम्नी के जीटा वेरिएंट पर 1.95 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। पिछले महीने के मुकाबले इस महीने कार के जीटा वेरिएंट पर 45,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट देखने मिल रहा है।

ग्रैंड विटारा
03 / 05

​ग्रैंड विटारा

मारूति ग्रैंड विटारा एक फैमिली SUV है जिसे भारत में काफी पसंद किया जाता है। ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट पर इस वक्त 1.28 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट पर 73,100 और CNG वेरिएंट पर 33,100 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

मारूति बलेनो
04 / 05

​मारूति बलेनो

मारूति बलेनो एक लोकप्रिय हैचबैक है और पिछले महीने के मुकाबले इस महीने बलेनो पर 5000 रूपए कम डिस्काउंट दिया जा रहा है। कार के मैन्युअल वेरिएंट पर 47,100 रुपये, ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 52,100 और CNG वेरिएंट पर 37,100 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

मारूति फ्रॉन्क्स
05 / 05

मारूति फ्रॉन्क्स​

मारूति फ्रॉन्क्स भी कंपनी की पॉपुलर SUV है। इस वक्त कंपनी के मैन्युअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 83,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। कार के मैन्युअल वेरिएंट पर 35,000 रुपये और सिग्मा वेरिएंट पर 32,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। कार के डेल्टा, डेल्टा प्लस और डेल्टा प्लस (O) वेरिएंट पर 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited