घटिया सेफ्टी रेटिंग के बावजूद क्यों हाथों-हाथ बिकती है अर्टिगा, 5 पॉइंट में समझें

मारुति सुजुकी की अर्टिगा लंबे समय से भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी बनी हुई है। हालांकि सेफ्टी के मामले में ये कार फिसड्डी निकली है। हाल में ग्लोबल एनकैप ने इसका क्रैश टेस्ट करके देखा है जिसमें इसे सेफ्टी के लिए सिर्फ 1 सितारा रेटिंग दी गई है। ये बहुत चिंताजनक रटिंग होती है।

सबसे ज्यादा बिकती है
01 / 05

सबसे ज्यादा बिकती है

मारुति सुजुकी अर्टिगा भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी है जिसे निजी ग्राहकों के अलावा फ्लीट ऑपरेटर्स द्वारा भी खूब पसंद किया जाता है। इसे घटिया सेफ्टी रेटिंग हमेशा से मिलती रही है, लेकिन इसकी बिक्री में कोई कमी नहीं आई है।

कम में बम वाला हिसाब
02 / 05

कम में बम वाला हिसाब

कम में बम यानी फुल पैसा वसूल कार ग्राहकों की पसंदीदा होती हैं, यही क्वालिटी मारुति सुजुकी अर्टिगा में है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये है और इस कीमत पर अर्टिगा जितनी जगह अन्य किसी कार में आपको नहीं मिलेगी।

7-सीटर है ये एमपीवी
03 / 05

7-सीटर है ये एमपीवी

अगर आपका परिवार बड़ा है और बजट थोड़ा टाइट है, तो अर्टिगा आपके लिए परफेक्ट फैमिली कार बनती है। इसमें 7 लोग बहुत आसानी से बैठते हैं और लगेज रखने के लिए भी खूब सारी जगह एमपीवी के साथ उपलब्ध कराई गई है।

फीचर्स से लोडेड केबिन
04 / 05

फीचर्स से लोडेड केबिन

कम कीमत होने के बावजूद मारुति सुजुकी ने फीचर्स के मामले में अर्टिगा से कोई समझौता नहीं किया है। इसके केबिन में वो सारे काम के फीचर्स मिलते हैं जिनकी जरूरत अमूमन यात्रियों को होती है। फीचर्स वेरिएंट के हिसाब से बढ़ते जाते हैं।

1 स्टार सेफ्टी रेटिंग
05 / 05

1 स्टार सेफ्टी रेटिंग

अर्टिगा को हाल में ग्लोबल एनकैप ने 1 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है जो बहुत निराशाजनक है। इसके बावजूद ये ना सिर्फ खूब बिकती है, बल्कि सेकंड हैंड मार्केट में भी ये एमपीवी आते ही हाथों-हाथ बिक जाती है। इसकी रिसेल वेल्यू भी धांसू है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited