मरियम नवाज ने अरशद नदीम को दी लग्जरी कार, नंबर देख झूम उठा गोल्डन बॉय

जेवलिन थ्रो में पाकिस्तान के ओलंपिक का स्वर्ण पदक दिलाने वाले एथलीट अरशद नदीम पर तोहफों की बारिश जारी है। पाकिस्तान में पंजाबी की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने इन्हें बहुत दिलचस्प तोहफा दिया है। ये होंडा सिविक है जो वीआईपी नंबर के साथ उन्हें गिफ्ट की गई है।

10 करोड़ का चेक
01 / 05

10 करोड़ का चेक

पाकिस्तान में पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी हैं। इन्होंने हाल में अरशद नदीम से मुलाकात की है और उन्हें 10 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का चेक सौंपा है। इसके अलावा उन्हें एक वीआईपी नंबर वाली कार भी गिफ्ट की गई है।

9297 कार का नंबर
02 / 05

92.97 कार का नंबर

2024 पेरिस ओलंपिक की भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक लाने वाले अरशद नदीम को मरियम नवाज ने होंडा सिविक गिफ्ट की है। इस कार से ज्यादा शानदार इसके साथ मिला वीआईपी नंबर है जो 92.97 है। इसका मतलब अरशद का रिकॉर्ड 92.97 मीटर है।

पंजाब के निवासी
03 / 05

पंजाब के निवासी

अरशद नदीम पाकिस्तान में पंजाब के मियां चन्नू के निवासी हैं, इतना बड़ा झंडा गाड़ने के बाद उन्होंने पंजाब के अलावा पूरे पाकिस्तान का नाम रोशन किया है। इसके बाद से उन्हें दुनिया भर से सपोर्ट मिल रहा है और पाकिस्तानी उन्हें तोहफे दे रहे हैं।

कितनी है कीमत
04 / 05

कितनी है कीमत

पाकिस्तान में होंडा सिटी किसी लग्जरी कार से कम नहीं है। पड़ोसी मुल्क में इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत करीब 87 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए कुछ 1 करोड़ रुपये तक जाती है। इस कार को शानदार लुक के अलावा फीचर्स से लोडेड केबिन मिलता है।

टोयोटा ने दी कार
05 / 05

टोयोटा ने दी कार

अरशद नदीम को टोयोटा ने भी एक शानदार कार तोहफे में दी है। टोयोटा इन्हें स्पॉन्सर भी करती है और गोल्ड लाने के बाद कंपनी ने इन्हें कोरोला क्रॉस हाइब्रिड एसयूवी देने की घोषणा की है। ये भी पाकिस्तानी मार्केट में लग्जरी कार है जो 1 करोड़ से महंगी है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited