Pakistan Bikes: 12 साल की उम्र से चला रही बाइक, पिता का सपना पूरा करने निकली पाकिस्तानी राइडर

Pakistan Bikes: आज हम आपको पाकिस्तान की एक महिला राइडर की रोचक और प्रेरणादायी कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं। इनका नाम जेनिथ इरफान है और यह पाकिस्तान की पहली महिला राइडर हैं जिन्होंने अकेले पाकिस्तान की यात्रा बाइक पर पूरी की है। सिर्फ 12 साल की उम्र से ही जेनिथ बाइक चला रही हैं और वह बाइक पर दुनिया घूमने के अपने पिता के सपने को पूरा करना चाहती हैं।

01 / 05
Share

​पहली पाकिस्तानी महिला राइडर

आज हम आपको पकिस्तान की पहली महिला राइडर के बारे में बताने जा रहे हैं। इन्होने अकेले ही बाइक से पूरा पाकिस्तान घूमा है।

02 / 05
Share

12 साल की उम्र से चला रहीं बाइक​

पाकिस्तान की पहली महिला राइडर का नाम जेनिथ इरफान है और 12 साल की उम्र से ही वह बाइक चला रही हैं।

03 / 05
Share

पिता का सपना​

जेनिथ इरफान अपने पिता का सपना पूरा करना चाहती हैं और वह बाइक से पूरी दुनिया घूमना चाहती हैं।

04 / 05
Share

कौन सी बाइक?​

जेनिथ के पास लिफान KPM 200 बाइक है। यह एक सिंगल सिलेंडर वाटर कूल्ड इंजन वाली बाइक है जिसकी कीमत पाकिस्तान में फिलहाल लगभग 7 लाख पाकिस्तानी रुपये है।

05 / 05
Share

​कितनी दमदार

यह बाइक 17 हॉर्सपावर और 16.8nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है। जेनिथ ने इस बाइक को 5,25,000 पाकिस्तानी रुपये में खरीदा था।