F1: मिलिए भारत की फॉर्मूला 1 क्वीन से, 25 साल की उम्र में इतिहास रचने को तैयार सल्वा मार्जन

F1: रेसिंग की दुनिया में फॉर्मूला 1 का अलग ही महत्त्व है। फॉर्मूला 1, दुनिया के सबसे मुश्किल रेसिंग इवेंट में से एक है। भारत से अभी तक दो ही फॉर्मूला ड्राइवर्स हुए हैं। इनमें से एक नारायण कार्तिकेयन हैं और दूसरे स्थान पर करुण चंढोक हैं। अब भारत को नया फॉर्मूला 1 ड्राइवर मिलने जा रहा है और कमाल कि बात ये है कि यह एक महिला हैं। हम यहां सल्वा मार्जन कि बात कर रहे हैं जो जल्द ही फॉर्मूला 1 अकादमी जॉइन कर सकती हैं।

01 / 05
Share

​भारत फॉर्मूला क्वीन

आज हम आपको 25 वर्षीय सल्वा मार्जन के बारे में बताने जा रहे हैं। सल्वा मार्जन केरल से हैं और जल्द ही फॉर्मूला 1 अकादमी जॉइन करने वाली हैं।और पढ़ें

02 / 05
Share

2018 में की शुरुआत

सल्वा मार्जन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में की थी और उन्होंने सबसे पहले फॉर्मूला LGB इवेंट की रेस में भाग लिया था।और पढ़ें

03 / 05
Share

​F4 में भी लिया भाग

इसके बाद सल्वा मार्जन ने भारत और दुबई में आयोजित हुई F4 प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए 150 में से 119 सफल लैप्स पूरे किये।और पढ़ें

04 / 05
Share

​अभी कहां हैं सल्वा

सल्वा मार्जन फिलहाल दुबई में हैं और वह 2025 में आयोजित होने वाली फॉर्मूला 1 अकादमी के लिए तैयारी कर रही हैं।और पढ़ें

05 / 05
Share

​सल्वा का सपना

सल्वा मार्जन भारत की तरफ से फॉर्मूला 1 रेसिंग में भाग लेना चाहती हैं और वह रेसिंग का शौक रखने वाली महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत भी बनना चाहती हैं।और पढ़ें