33 की उम्र में खरीदी ये अल्ट्रा लग्जरी कार, कलेक्शन देख सेलेब्स याद आएंगे
दुनिया भर के कार लवर्स के बीच रोल्स रॉयस खरीदना सबसे बड़े सपनों में एक होता है। अमूमन बहुत सारी दौलत कामने के बाद 50 से 55 साल की उम्र में इस कार का सपना पूरा होता है। लेकिन यहां खबर बनी है, मतलब मामला कुछ अनोखा है। बीसीसी ग्रुप के सीईओ अमजद सिथारा महज 33 साल के हैं और कम उम्र में उनके पास बहुत जोरदार कार कलेक्शन है।
सबसे युवा भारतीय ग्राहक
बीसीसी ग्रुप के अमजद सिथारा सबसे युवा भारतीय हैं जिन्होंने रोल्स रॉयस कलिनन सीरीज 2 ब्लैक बैज खरीदी है। इनके पास शानदार कारों का बड़ा कलेक्शन है जो भारत के साथ यूएई, साउदी अरब और कतर में फैला हुआ है। इनका लग्जरी गैराज देखने लायक है।
कलिनन सीरीज 2 ब्लैक बैज
अमजद ने हाल में नई रोल्स रॉयस कलिनन सीरीज 2 ब्लैक बैज खरीदी है जिसकी कीमत करीब 12.25 करोड़ रुपये है। हालांकि रोल्स रॉयस कलिनन सीरीज 2 की कीमत 10.5 करोड़ रुपये है, लेकिन ब्लैक बैज वेरिएंट ज्यादा दमदार है इसीलिए कीमत ज्यादा है।
मर्सिडीज मायबाक एमपीवी
अमजद सथारा का बिजनेस बीसीसी ग्रुप के साथ रियल एस्टेट में भी फैला हुआ है। इनके आलीशान कार कलेक्शन में मर्सिडीज मायबाक एमपीवी भी शामिल है। इसका केबिन बहुत जोरदार है और आरामदायक सीट्स के साथ हाइटेक फीचर्स की भरमार इसके केबिन में मिलती है।
रोल्स रॉयस रेथ
अमजद के पास सिर्फ एक नहीं, बल्कि 2 रोल्स रॉयस कारें हैं जिनमें से पहली रोल्स रॉयस रेथ है। ये इन्होंने अपनी पत्नी को तोहफे में दी थी और इसकी कीमत करीब 8.5 करोड़ रुपये है। बता दें कि रोल्स रॉयस रेथ के सिर्फ इंश्योरेंस के लिए ही 29 लाख रुपये चुकाए गए हैं।
मर्सिडीज जी-वैगन
मर्सिडीज-एएमजी की जी-वैगन एसयूवी भी अमजद सथारा के शानदार कार कलेक्शन में शामिल है। धाकड़ लुक और दमदार इंजन से लोडेड ये कार बेहद आरामदायक भी है और लंबी यात्रा का इसमें पता भी नहीं लगता है। इसके साथ हाइटेक फीचर्स की भरमार मिलती है।
इस मिसाइल की जद में है दुनिया का हर एक हिस्सा
Nov 22, 2024
चलती कार में क्यों लग जाती है आग, स्टेप बाय स्टेप जानें इससे बचाव के उपाय
Google और Microsoft से प्लेसमेंट देकर छा गया UP का ये कॉलेज, 71 लाख की जॉब
जसप्रीत बुमराह ने की डेल स्टेन के साथ स्पेशल क्लब में एंट्री
इन पांच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नहीं चलता है विराट कोहली का बल्ला
ये है भारत की सबसे ठंडी जगह, -45 डिग्री रहता है तापमान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited