मर्सिडीज ने मायबाक एस-क्लास को वापस बुलाया, बस इतने धन्नासेठों के पास

मर्सिडीज-बेंज इंडिया की सबसे प्रीमियम रेंज मायबाक एस-क्लास के लिए रिकॉल जारी किया गया है। कंपनी ने अपनी सबसे महंगी कारों में एक एस-क्लास की कुल 386 यूनिट वापस बुलाई हैं जिसे रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में बेचा गया है। कंपनी ने कार के ईसीयू सॉफ्टवेयर में संभावित समस्या के चलते इन्हें वापस बुलाया है।

01 / 05
Share

मर्सिडीज मायबाक एस-क्लास

मर्सिडीज मायबाक ने अपनी सबसे महंगी कारों में एक एस-क्लास की कुल 386 यूनिट वापस बुलाई हैं जिसे रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में बेचा गया है। कंपनी ने कार के ईसीयू सॉफ्टवेयर में संभावित समस्या के चलते इन्हें वापस बुलाया है।

02 / 05
Share

3 करोड़ की मर्सिडीज

नई मायबाक एस580 की भारतीय मार्केट में कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है। बाहर से ये कार जितनी खूबसूरत है, अंदर से उससे भी ज्यादा लग्जरी है। इस कीमत पर आपको केबिन में वो तमाम कम्फर्ट फीचर्स मिलते हैं जिनकी उम्मीद की जाती है।

03 / 05
Share

दमदार इंजन से लोडेड

मर्सिडीज मायबाक एस-क्लास के साथ 4.0-लीटर का बाइ-टर्बो वी8 माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है जो बहुत दमदार है। ये इंजन 496 बीएचपी ताकत और 700 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ कंपनी ने 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सामान्य तौर पर दिया है।

04 / 05
Share

बॉलीवुड सेलेब्स में पॉपुलर

बॉलीवुड इंडस्ट्री में और भी कई लोगों के पास मर्सिडीज-मायबाक एस580 मौजूद है। इनमें विद्या बालन के पहले अनिल कपूर, कंगना रनौत, शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी जैसे एक्टर्स शामिल हैं। मायबाक रेंज असल में इस लग्जरी ब्रांड की भी सबसे महंगी कारों का डिविजन है।

05 / 05
Share

केबिन में असली मजा

बाहर से देखने पर भले ही आप कहीं ना कहीं 3 करोड़ कीमत को समझ ना पाएं, लेकिन इसका केबिन देखने ही आपके सभी सवाल खत्म हो जाते हैं। इसका केबिन बेहद आरामदायक होने के साथ हाइटेक फीचर्स से लोडेड है। ये बहुत हाइटेक अल्ट्रा लग्जरी कार है।