गुमनाम है 1,108 करोड़ की इस कार का मालिक, कहलाती है मोनालीसा

दुनिया की सबसे ज्यादा कीमत वाली नई कार कुछ करोड़ रुपये की बिकती हैं, लेकिन आज हम आपके 1955 मॉडल कार की जानकारी दे रहे हैं जो नायाब है। मर्सिडीज बेंज 300 एसएलआर युलेनहॉट ऐसी कार है जिसकी नीलामी में अब तक की सबसे ज्यादा बोली लगी है। 5 मई 2022 को इसकी बोली लगी थी और नीलामी की रकम 1,100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा गई थी।

बेहद नायाब है ये कार
01 / 05

बेहद नायाब है ये कार

मर्सिडीज बेंज 300 एसएलआर एक विंटेज कार है जो नायाब है और कार कलेक्टर्स का सबसे बड़ा सपना बनी हुई है। मई 2022 में मर्सिडीज बेंज म्यूजियम में आरएम सॉथबे द्वारा 1955 मॉडल इस कार को नीलाम किया गया था जिसकी सबसे बड़ी बोली 135 मिलियन यूरो लगी थी।

गुमनाम है इसका ओनर
02 / 05

गुमनाम है इसका ओनर

भारतीय करंसी में ये कीमत करीब 1,108 करोड़ रुपये होती है। दिलचस्प बात तो ये है कि इतनी बड़ी बोली लगाने वाले ने अपनी पहचान उजागर ना करने की शर्त रखी है। यानी अब दुनिया की सबसे महंगी विंटेज कार के नए मालिक का नाम गुमनाम ही रखा गया है।

शानदार डिजाइन की कार
03 / 05

शानदार डिजाइन की कार

मर्सिडीज बेंज 300 एसएलआर को सड़क पर चलने वाली डब्ल्यू 196 आर ग्रैंड प्री कार के रूप में डिजाइन किया गया था। ये दिखने में बेहद खूबसूरत है और इसके साथ गलविंग डोर्स दिए गए हैं। इस कार के इंजीनियर का नाम रुडोल्फ युलेनहॉट है निर्माण मर्सिडीज द्वारा किया गया था।

कितनी दमदार है कार
04 / 05

कितनी दमदार है कार

मर्सिडीज बेंज की 300 एसएलआर उस समय की सबसे दमदार कारों में शामिल है। इसके साथ 3.0-लीटर इंजन दिया गया है जो इसे 288 किमी/घंटा टॉप स्पीड तक पहुंचाती है। बता दें कि अब इस कार की दुनिया में बहुत कम यूनिट बाकी हैं, इसीलिए भी ये नायाब है।

कारों की मोनालीसा
05 / 05

कारों की मोनालीसा

इस खूबसूरत कार को खरीदने के लिए दुनिया भर के कलेक्टर्स बेताब रहते हैं। इन लोगों के बीच मर्सिडीज बेंज 300 एसएलआर को कारों की मोनालीसा कहा जाता है। 1,100 करोड़ से ज्यादा कीमत के साथ इस कार ने फरारी 250 जीटीओ का रिकॉर्ड तोड़ा है जो करीब 503 करोड़ में नीलाम हुई थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited