भयानक एक्सीडेंट के बाद, अंबानी की सबसे ताकतवर कार की गैराज में वापसी
मुकेश अंबानी के कार कलेक्शन की चर्चा भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में होती है। हो भी क्यों ना, ये कलेक्शन है भी बेशकीमती कारों से भरा हुआ। हाल में इनकी एक कार ने कलेक्शन में वापसी की है जो अंबानी परिवार की सबसे ताकतवर कार है। कुछ समय पहले इसका एक्सीडेंट को गया था और अब ये रिपेयर हो गई है।
अंबानी की फरारी
भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में मशहूर अंबानी परिवार का कार गैराज शानदार कारों से पटा पड़ा है। इस आलीशान कार कलेक्शन में फरारी ब्रांड के कई मॉडल्स शामिल हैं। इनमें से एक फरारी एसएफ90 स्ट्राडेल जो अब गैराज में लौट आई है।
सबसे दमदार कार
फरारी की एसएफ90 अंबानी परिवार के कार गैराज की सबसे दमदार कार है जिसका कुछ समय पहले बहुत गंभीर एक्सीडेंट हुआ था। अब इसकी मरम्मत हो चुकी है और इस सुपर फास्ट स्पोर्ट्स कार की जियो गैराज में धमाकेदार वापसी हो चुकी है।
2021 में एक्सीडेंट
अंबानी के कार कलेक्शन में शामिल 9 फरारी में से एक एसएफ90 स्ट्राडेल का 2021 में एक्सीडेंट हुआ था। ये कार बेहद दमदार एफ154 ट्विन टर्बो वी8 इंजन से लैस है जो कुल 1000 बीएचपी ताकत बनाती है। ये सिर्फ 2.5 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है।
7.90 करोड़ कीमत
फरारी एसएफ90 स्ट्राडेल की कीमत 7.90 करोड़ रुपये है जो स्पोर्ट्स कार के हिसाब से काफी ज्यादा है। लेकिन ये कार भी इस कीमत के हिसाब से बेहतरीन है। बता दें कि इनके जियो गैराज में शामिल सभी कारों की कीमत कई सौ करोड़ रुपये में है।
कहां हुआ एक्सीडेंट
इस तूफानी रफ्तार वाली कार का एक्सीडेंट मुंबई के वर्ली सी लिंक फ्लाइओवर पर हुआ था। दुर्घटना में इस कार का अगला हिस्सा पूरी तरह कबाड़ में बदल गया था और इससे साफ होता है कि ये कार दुर्घटना के समय काफी ज्यादा स्पीड में रही होगी।
National Tourism Day: भारत की 5 VIP जगह, जहां खूब घूमने आते हैं विदेशी टूरिस्ट
TV Upcoming Show: TRP की दुनिया में तहलका मचाने आ रहे हैं ये 7 नए शो, 'अनुपमा' और YRKKH की उधेड़ेंगे बखिया
क्या IAS थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सिविल सर्विस एग्जाम में हासिल की थी इतनी रैंक
घरों में ऐसी रसोई बनवाते हैं बॉलीवुड सितारें, आलिया-प्रियंका के घर में इस तरह जमे हैं बर्तन-भांडे.. तो हॉलीवुड हसीनाएं भी नहीं पीछे
तृप्ति डिमरी से सीखो घूमना, गांव से लेकर महल की करो सैर, पहाड़ियों से निकलते हैं रास्ते
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited