भयानक एक्सीडेंट के बाद, अंबानी की सबसे ताकतवर कार की गैराज में वापसी

मुकेश अंबानी के कार कलेक्शन की चर्चा भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में होती है। हो भी क्यों ना, ये कलेक्शन है भी बेशकीमती कारों से भरा हुआ। हाल में इनकी एक कार ने कलेक्शन में वापसी की है जो अंबानी परिवार की सबसे ताकतवर कार है। कुछ समय पहले इसका एक्सीडेंट को गया था और अब ये रिपेयर हो गई है।

01 / 05
Share

अंबानी की फरारी

भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में मशहूर अंबानी परिवार का कार गैराज शानदार कारों से पटा पड़ा है। इस आलीशान कार कलेक्शन में फरारी ब्रांड के कई मॉडल्स शामिल हैं। इनमें से एक फरारी एसएफ90 स्ट्राडेल जो अब गैराज में लौट आई है।

02 / 05
Share

सबसे दमदार कार

फरारी की एसएफ90 अंबानी परिवार के कार गैराज की सबसे दमदार कार है जिसका कुछ समय पहले बहुत गंभीर एक्सीडेंट हुआ था। अब इसकी मरम्मत हो चुकी है और इस सुपर फास्ट स्पोर्ट्स कार की जियो गैराज में धमाकेदार वापसी हो चुकी है।

03 / 05
Share

2021 में एक्सीडेंट

अंबानी के कार कलेक्शन में शामिल 9 फरारी में से एक एसएफ90 स्ट्राडेल का 2021 में एक्सीडेंट हुआ था। ये कार बेहद दमदार एफ154 ट्विन टर्बो वी8 इंजन से लैस है जो कुल 1000 बीएचपी ताकत बनाती है। ये सिर्फ 2.5 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है।

04 / 05
Share

7.90 करोड़ कीमत

फरारी एसएफ90 स्ट्राडेल की कीमत 7.90 करोड़ रुपये है जो स्पोर्ट्स कार के हिसाब से काफी ज्यादा है। लेकिन ये कार भी इस कीमत के हिसाब से बेहतरीन है। बता दें कि इनके जियो गैराज में शामिल सभी कारों की कीमत कई सौ करोड़ रुपये में है।

05 / 05
Share

कहां हुआ एक्सीडेंट

इस तूफानी रफ्तार वाली कार का एक्सीडेंट मुंबई के वर्ली सी लिंक फ्लाइओवर पर हुआ था। दुर्घटना में इस कार का अगला हिस्सा पूरी तरह कबाड़ में बदल गया था और इससे साफ होता है कि ये कार दुर्घटना के समय काफी ज्यादा स्पीड में रही होगी।