बॉलीवुड के खिलाड़ी की नई सवारी, सड़क पर चलता 5-स्टार है कार
बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार को एक्टिंग के अलावा कारों में भी बड़ी दिलचस्पी है। इन्होंने हाल में नई टोयोटा वेलफायर खरीदी है जो इनके कार कलेक्शन की संभवत: सबसे आरामदायक कार बन गई है। असल में बाहर से डब्बे जैसी दिखने वाली इस कार का केबिन सड़क पर चलते किसी 5-स्टार होटल से कम नहीं है। लंबे सफर का इसमें पता भी नहीं लगता है।
अक्की की नई सवारी
अक्षय कुमार हाल में अपनी नई लग्जरी कार चलाते दिखे हैं जिसका नाम टोयोटा वेलफायर है। इनके साथ सुनील शेट्टी और परेश रावल भी उनकी नई कार से चलते देखे गए हैं। अक्षय की नई वेलफायर सिल्वर कलर की है जो मुंबई के कलीना एयरपोर्ट के बाहर नजर आई है।
बाहर से डब्बे जैसी
टोयोटा की वेलफायर एमपीवी बाहर से देखने में भेले ही डब्बे जैसी है, लेकिन ये बहुत आरामदायक कार है। ये टोयोटा वेलफायर का वीआईपी एग्जीक्यूटिव लॉन्ज वेरिएंट है जो इस समय भारत में उपलब्ध सबसे आरामदायक एमपीवी में एक है। बॉलीवुड सेलेब्स के बीच ये काफी पसंद की जा रही है।
1.50 करोड़ है कीमत
टोयोटा वेलफायर एमपीवी के वीआईपी एग्जीक्यूटिव लॉन्ज की एक्सशोरूम कीमत करीब 1.50 करोड़ रुपये है। काले रंग की इस एमपीवी का एक्सटीरियर देखने में बहुत ज्यादा आकर्षक ना होकर बॉक्सी डिजाइन पर बनाई गई है। इसे सामान्य डिजाइन दिया गया है और ये बड़े साइज की एमपीवी है।
बेहद आरामदायक केबिन
टोयोटा ने वेलफायर को बेहद आरामदायक यात्रा के हिसाब से डिजाइन किया है। इसके पिछले हिस्से में सोफे जैसी सीट्स मिली है जो कितनी भी लंबी यात्रा होने पर आपको बिल्कुल थकने नहीं देती। ये कैप्टन सीट्स वेंटिलेटेड हैं और हीटेड फंक्शन के साथ यहां आपको फोल्ड होने वाला टेबल भी मिलता है।
धांसू फीचर्स और इंजन
टोयोटा वेलफायर एक शॉफर्स ड्रिवन यानी ड्राइवर द्वारा चलाई जाने वाली कार है। इसका डैशबोर्ड साफ-सुथरा और हाइटेक फीचर्स से लोडेड है। इसके साथ 60 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, 6 एयरबैग्स, एडीएएस और कई अन्य फीचर्स मिले हैं। यहां 2.5-लीटर का दमदार पेट्रोल हाइब्रिड इंजन मिलता है।
इस गाड़ी में बैठ लिमोजिन की चाह पूरी करते हैं पाकिस्तानी, गजब दिमाग लगाया
Champions Trophy 2025 में सभी 8 टीमों के फिनिशर
Stars Spotted Today: नम आंखों के साथ पापा सैफ से मिलने पहुंचीं सारा अली खान, लीलावती अस्पताल पहुंचे संजय दत्त
संजू सैमसन को क्यों चैंपियंस ट्रॉफी टीम में नहीं मिली जगह, गावस्कर ने किया खुलासा
Top 7 TV Gossips: 'शिव शक्ति' फेम योगेश महाजन का हुआ निधन, BB 18 में करण की जीत पर विवियन ने कही बड़ी बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited