भारत के सबसे अमीर विधायक ने की आयुध पूजा, कारों का जखीरा हैरान कर देगा

नवरात्रि के बाद आयुध पूजा की जाती है जिसमें वाहनों की पूजा होती है। हाल में कर्नाटक के महादेवपुरम से बीजेपी विधायक एमटीबी नागराज के घर से आयुध पूजा का एक वीडियो सामने आया है जो आपको होश उड़ा देगा। ये भारत के सबसे दौलतमंद विधायक हैं जिनका व्यापक कार कलेक्शन है। इसमें रोल्स रॉयस से लेकर फरारी और रेंज रोवर जैसी कारें शामिल हैं।

01 / 06
Share

आलीशान कार कलेक्शन

एमटीबी नागराज भारत के सबसे धनी विधायक हैं और इनके पास शानदार कारों का बड़ा काफिला है। इन्होंने आयुध पूजा की है जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीए सुपरकार्स नामक इंस्टाग्राम चैनल द्वारा पोस्ट इस वीडियो में नागराज का तगड़ा कार कलेक्शन दिखा है।

02 / 06
Share

भारत के सबसे धनी विधायक

हाल में कर्नाटक के महादेवपुरम से भारतीय जनता पार्टी के विधायक एमटीबी नागराज के घर से आयुध पूजा का एक वीडियो सामने आया है जो आपको होश उड़ा देगा। ये भारत के सबसे दौलतमंद विधायक हैं जिनका व्यापक कार कलेक्शन है। इसमें रोल्स रॉयस से लेकर फरारी और रेंज रोवर जैसी कारें शामिल हैं।

03 / 06
Share

रोल्स रॉयस फैंटम सीरीज VIII

नामराज के आलीशान कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस फैंटम सीरीज VIII शामिल है। इसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपये है जो बेहद खूबसूरत कार है। इसके साथ 6.75-लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी12 इंजन मिलता है जो 563 बीएचपी ताकत और 900 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

04 / 06
Share

फरारी एफ8 ट्रिब्यूटो

फरारी की एफ8 ट्रिब्यूटो स्पोर्ट्स कार ने भी एमटीबी नागराज के आलीशान गैराज में अपनी जगह बनाई है। चटक नीले रंग की ये शानदार कार 3.9-लीटर के दमदार ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन से लैस है जो 710 बीएचपी और 770 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस कार की कीमत करीब 4.02 करोड़ रुपये है।

05 / 06
Share

रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एलडब्ल्यूबी

नागराज के शानदार कार गैराज में लंटाउ बोन्ज कलर की लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एलडब्ल्यूबी एसयूवी भी शामिल है। इसकी कीमत 5 करोड़ रुपये तक जाती है और आराम के मामले में ये एसयूवी बहुत जोरदार है। इसके साथ 4.4-लीटर पेट्रोल और 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन विकल्प मिलते हैं।

06 / 06
Share

लैंड रोवर डिफेंडर

एमटीबी नागराज के लग्जरी गैराज में लैंड रोवर डिफेंडर 110 भी शामिल है जो बेहद आरामदायक एसयूवी है। इस एसयूवी के साथ 2.0-लीटर या 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन के विकल्प मिलते हैं। इसके अलावा डिफेंडर के साथ 5.0-लीटर का दमदार वी8 इंजन भी विकल्प में दिया गया है।