हवा में भी 7-स्टार सवारी से चलते हैं मुकेश अंबानी, कीमत 1,000 करोड़

भारत के सबसे बड़े धन्नासेठों में एक मुकेश अंबानी का कार कलेक्शन तो आपने देखा ही होगा। इनके पास प्राइवेट जेट और हेलीकॉप्टर का भी एक शानदार कलेक्शन है जिसमें एक और शानदार प्राइवेट जेट जुड़ा है। ये भारत का पहला बोइंग बीबीजे 737 मैक्स9 है। इसकी कीमत जानने के बाद आपको भी अमीर बनने का मन करेगा।

भारत का पहला 737 मैक्स9
01 / 05

भारत का पहला 737 मैक्स9

भारत के सबसे धनाड्य लोगों में एक अंबानी परिवार ना सिर्फ अपने आलीशान कार कलेक्शन के लिए जाना जाता है, बल्कि इनके पास कई शानदार प्राइवेट जेट भी हैं। मुकेश अंबानी ने हाल में भारत का पहला बोइंग बीबीजे 737 मैक्स 9 प्राइवेट जेट खरीदा है जो गजब का प्लेन है।

27 अगस्त को भारत आया
02 / 05

27 अगस्त को भारत आया

13 अप्रैल 2023 से इसके मॉडिफिकेशन और टेस्ट फ्लाइट्स का सिलसिला शुरू हुआ था। इसकी 6 टेस्ट फ्लाइट्स हुई थी जिसका अंतिम पड़ाव 27 अगस्त 2024 में आया। इसमें 2 दमदार इंजन लगाए गए हैं और इसे बोइंग के रेंटन प्रोडक्शन प्लांट में बनाया गया है।

कीमत 1000 करोड़ से ज्यादा
03 / 05

कीमत 1,000 करोड़ से ज्यादा

अल्ट्रा लॉन्ग रेंज बिजनेस जेट बोइंग 737 मैक्स 9 की कीमत करीब 1,000 करोड़ रुपये है। ये किसी भी भारतीय व्यापारी द्वारा खरीदा गया अब तक का सबसे महंगा प्राइवेट जेट है। मुकेश अंबानी ने इसमें बड़े मॉडिफिकेशन करवाए हैं जिसकी डिलीवरी हाल में उन्होंने ली है।

महल जैसा है इंटीरियर
04 / 05

महल जैसा है इंटीरियर

इस प्राइवेट जेट के केबिन पर ही अंबानी फैमिली ने संभवतः सैकड़ों करोड़ रुपये खर्चे होंगे। इसे अपनी जरूरतों के हिसाब से तैयार करवाया गया है जो दिखने में बेहद खूबसूरत होगा। बोइंग बीबीजे 737 मैक्स 9 का केबिन पहले से बेहद खूबसूरत और किसी महल जैसा है।

पहले से बड़ा केबिन मिला
05 / 05

पहले से बड़ा केबिन मिला

बोइंग 737 मैक्स 8 के मुकाबले नए मैक्स 9 को बड़ा और स्पेशियस केबिन दिया गया है। इस एयरक्राफ्ट का एमएसएन नंबर 8401 है और एक बार में इस प्राइवेट जेट को करीब 11,770 किमी तक उड़ाया जा सकता है। इसके केबिन में आराम के वो सारे फीचर्स मिलते हैं जिसकी उम्मीद भी नहीं कर सकते।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited