मुकेश अंबानी की नई सवारी बनी ये रोल्य रॉयस, बिना पेट्रोल के चलती है कार

मुकेश अंबानी का कार कलेक्शन देश के साथ पूरी दुनिया में प्रचलित है। इन्होंने हाल में नई रोल्स रॉयस स्पैक्टर खरीदी है जो आलीशान जियो गैराज की लेटेस्ट मेंबर है। स्पैक्टर लग्जरी सेडान रोल्स रॉयस की पहली इलेक्ट्रिक कार है जिसे कुछ समय पहले ही भारत में लॉन्च किया गया था। ये नई कार हाल में मुंबई की जगह पार्किंग में दिखी है, इसका वीआईपी नंबर एमएच 0001 है।

790 करोड़ रुपये की कार
01 / 05

7.90 करोड़ रुपये की कार

रोल्स रॉयस ने भारतीय मार्केट में लॉन्च नई स्पैक्टर इलेक्ट्रिक की एक्सशोरूम कीमत वैसे तो 7.50 करोड़ है। हालांकि इसमें कस्टमाइजेशन के कई विकल्प मिलते हैं जिनके चलते इस लग्जरी सेडान की कीमत बढ़ती जाती है।

लंबी रेंज वाली लग्जरी सेडान
02 / 05

लंबी रेंज वाली लग्जरी सेडान

रोल्स रॉयस स्पैक्टर के साथ 102 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज में 530 किमी तक रेंज देता है। 195 किलोवाट फास्ट चार्जर के साथ सिर्फ 34 मिनट में ही 10-80 फीसदी चार्ज हो जाती है, वहीं 50 किलोवाट डीसी चार्जर के साथ 95 मिनट में ये ईवी इतना ही चार्ज होती है।

बहुत तेज रफ्तार कार
03 / 05

बहुत तेज रफ्तार कार

रोल्स रॉयस ने नई स्पैक्टर इलेक्ट्रिक लग्जरी सेडान के दोनों एक्सल पर एक-एक इलेक्ट्रिक मोटर दी है जो सिर्फ 4.5 सेकंड में इसे 0-100 किमी/घंटा रफ्तार देती हैं। ये दोनों मिलकर कुल 585 एचपी ताकत और 900 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

हाइटेक है नई स्पैक्टर
04 / 05

हाइटेक है नई स्पैक्टर

नई रोल्स रॉयस स्पैक्टर भले ही इलेक्ट्रिक है, लेकिन स्टाइल, डिजाइन और लग्जरी के मामले में ये रत्ती भर भी कम नहीं है। दो दरवाजों वाली इस इलेक्ट्रिक सेडान दिखने में बहुत खूबसूरत है और इसका केबिन साफ बता देता है कि कीमत इतनी ज्यादा क्यों है।

बेहद खूबसूरत है लुक
05 / 05

बेहद खूबसूरत है लुक

इसके साथ ठेठ रोल्स रॉयस अंदाज की ग्रिल और उसपर लगा स्पिरिट ऑफ एक्सटेसी लोगो मिला है। कार के साथ 23-इंच के ऐरो डिजाइन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो इसे बेहद स्टाइलिश बनाते हैं। इसके अलावा झुकती हुई छत, एलईडी टेललाइट्स और सभी जगह क्रोम ग्रार्निश मिला है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited