मुकेश अंबानी के पास कारों का जखीरा, लेकिन पापा की कार ले गए मोहनलाल

मुकेश अंबानी का जियो गैराज आज दुनिया भर के सबसे महंगे गैराजों में शामिल हो चुका है। इसमें कई बेशकीमती कारें मौजूद हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है। लेकिन रिलायंस ग्रुप के संस्थापक धीरूभाई अंबानी की एक विंटेज कार जियो गैराज में नहीं, बल्कि साउथ सुपरस्टार के पास है।

मोहनलाल के पास
01 / 05

मोहनलाल के पास

मुकेश अंबानी के पास करोड़ों रुपये की सैकड़ों कारें मौजूद हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि धीरूभाई अंबानी की कैडिलैक विंटेज कार साउथ के एक सुपरस्टार के पास है। जी हां, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारों में एक मोहनलाल के पास धीरूभाई की कैडिलैक विंटेज कार है।

ससुर ने खरीदी
02 / 05

ससुर ने खरीदी

विंटेज कारों के शौकीन मोहनलाल के पास कैडिलैक सेडान है, एक समय इस लग्जरी कार का सड़कों पर अलग जलवा था। ये कार रिलायंस ग्रुप से संस्थापक धीरूभाई अंबानी की थी, बाद में इसे एक्टर मोहनलाल के ससुर के. बालाजी ने खरीद लिया।

1978 मॉडल
03 / 05

1978 मॉडल

धीरूभाई अंबानी की इस कार को मोहनलाल ने रीस्टोर कराया, इसके बाद ये कार दोबारा नए जैसी चमकदार हो गई है। कैडिलैक की फ्लीटवुड ब्रोघम कई इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध थी, साथ ही ये कूप और सेडान दोनों ऑप्शन में आती थी।

पहली कार
04 / 05

पहली कार

18 साल की में करियर की शुरुआत के बाद मोहनलाल ने हिंन्दुस्तान एंबेसडर एमके4 थी। ये आज भी इनके कलेक्शन में है। सुपरस्टार मोहनलाल के कार कलेक्शन में रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी, टोयोटा लैंड क्रूजर और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा शामिल हैं।

शानदार कंडिशन
05 / 05

शानदार कंडिशन

मोहनलाल ने ससुर ने धीरूभाई की ये कार खरीदी थी जिसे बाद में उन्होंने मोहनलाल को दे दिया। मोहनलाल ने इस कार को बहुत अच्छी कंडिशन में रखा है। ये मानना गलत नहीं होगा कि दुनिया की सबसे अच्छी कंडिशन वाली कैडिलैक में ये भी शामिल है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited