अंबानी फैमिली के लिए शौक बड़ी चीज है, कार पर करवाया 1 करोड़ का पेंट

अंबानी परिवार का कार कलेक्शन कितना आलीशान है ये किसी से छुपा नहीं है। जियो गैराज नाम से मशहूर अंबानी फैमिली के कार कलेक्शन में कई रोल्स रॉयस कारें मौजूद हैं। इन्होंने 2022 में नई रोल्स रॉयस कलिनन खरीदी थी जो बड़े स्तर पर कस्टमाइज करवाई गई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार के सिर्फ पेंट पर ही करीब 1 करोड़ रुपये का खर्च आया है।

कीमत जितना कस्टमाइजेशन
01 / 05

कीमत जितना कस्टमाइजेशन

रोल्स रॉयस की कलिनन एसयूवी 6.80 करोड़ रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर मिलती है, लेकिन मुकेश अंबानी ने इसे जरूरतों के हिसाब से कस्टमाइज करवाया है। मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि इस कार को अंबानी परिवार ने करीब 13.14 करोड़ कीमत पर खरीदा है।

1 करोड़ रुपये का सिर्फ पेंट
02 / 05

1 करोड़ रुपये का सिर्फ पेंट

इस कार के कस्टमाइजेशन की जानकारी को गुप्त रखा गया है, ये पुख्ता जानकारी भी नहीं मिली है कि इस कार पर 1 करोड़ रुपये का सिर्फ पेंट किया गया है। अंबानी फैमिली की रोल्स रॉयस कलिनन पर चढ़ाए गए इस कीमती रंग का नाम टस्कन सन शेड है। असल में ये रंग कलिनन पर बहुत जंच रहा है।

वीआईपी नंबर वाली कार
03 / 05

वीआईपी नंबर वाली कार

अंबानी फैमिली की ये कार ना सिर्फ भारी कस्टमाइजेशन से लैस है, बल्कि इसे वीआईपी नंबर भी दिया गया है। मुंबई के आरटीओ ने 12 लाख रुपये कीमत पर 0001 नंबर इस कार के लिए अलॉट किया है। हालांकि इस नंबर के लिए आम कीमत करीब 4 लाख रुपये होती है।

शानदार है जियो गैराज
04 / 05

शानदार है जियो गैराज

सटीक आंकड़ा तो संभवतः किसी को नहीं पता, लेकिन मुकेश अंबानी और इस परिवार के कार कलेक्शन में सैकड़ों कारें मौजूद हैं। इनके कार कलेक्शन में 3 रोल्स रॉयस कलिनन एसयूवी, रोल्स रॉयस ड्रॉपहेड कूपे, नई जनरेशन फैंटम एक्सटेंडेड व्हीलबेस और कई रोल्स रॉयस शामिल हैं।

आलीशान है इंटीरियर
05 / 05

आलीशान है इंटीरियर

रोल्स रॉयस की कारों का इंटीरियर पहले से ही आलीशान होता है, अंबानी फैमिली ने तो इस लग्जरी एसयूवी को लगभग कार की ही कीमत पर कस्टमाइज करवाया है। यानी पहले से शानदार कार का केबिन अब और भी ज्यादा आरामदायक हो गया है, वहीं इसका केबिन निश्चित तौर पर बुलेटप्रूफ है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited