मुकेश अंबानी का छोटा काफिला भी बहुत बड़ा, 40 करोड़ की 15 कारें शामिल

मुकेश अंबानी का काफिला जब निकलता है तो जनता साइड में रुक कर देखने लगती है। एक बार फिर मुकेश अंबानी की लग्जरी कारों का जत्था मुंबई की सड़क पर नजर आया है। इसमें महंगी एसयूवी, सेडान और एमपीवी शामिल थी। इस काफिले में 15 कारें दिखीं जिनकी कीमत करीब 40 करोड़ रुपये है।

01 / 06
Share

मुकेश अंबानी का काफिला

भारत के धनकुबेर मुकेश अंबानी कारों का पूरा जत्था लेकर चलते हैं जिसमें करोड़ों रुपये कीमत वाली कई शानदार शामिल हैं। हाल में हॉटेस्ट कार्स इन इंडिया नाम के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया जिसमें अंबानी फैमिली की कारों का काफिला दिखा है।

02 / 06
Share

रेंज रोवर वोग

मुकेश अंबानी के कॉनवॉय में लाल और नीली बत्ती वाली एमजी ग्लॉस्टर के बाद रेंज 6 रोवर वोग नजर आती हैं। ये दमदार एसयूवी है जो बहुत आरामदायक केबिन के साथ आती है। इसका स्टाइल और डिजाइन बहुत जोरदार है और हाइटेक फीचर्स से लैस एसयूवी को बुलेटप्रूफ बनाया जा सकता है।

03 / 06
Share

हाइटेक होती है सेफ्टी

इसके बाद टोयोटा फॉर्च्यूनर की बारी आती है। काले रंग की इस टोयोटा फॉर्च्यूनर की छत पर नेटवर्क जैमर लगाया गया है। इससे मुकेश अंबानी की सुरक्षा अलग लेवल पर पहुंच जाती है। फॉर्च्यूनर भी दमदार इंजन वाली एसयूवी है जो बहुत जोरदार दिखती है।

04 / 06
Share

मर्सिडीज-बेंज एस680

मुकेश अंबानी के इस लग्जरी कार कॉनवॉय में 2 बुलेटप्रूफ मर्सिडीज-बेंज एस680 गार्ड भी दिखाई दी हैं। इन दोनों की कीमत करीब 20 करोड़ रुपये है। ये दमदार बुलेटप्रूफ सेडान है जो ना सिर्फ दिखने में खूबसूरत है, बिल्क हाइटेक फीचर्स से लोडेड केबिन के साथ आती है।

05 / 06
Share

VIP नंबर वाली कारें

इस काफिले में शामिल इन आलीशान कारों का नंबर भी वीआईपी दिखा है। 999 नंबर वाली कार गोल्डन कार भी मर्सिडीज-बेंज एस680 गार्ड है। दूसरी मर्सिडीज मोजावे सिल्वर शेड में दिखाई दी है जिसका वीआईपी रजिस्ट्रेशन नंबर 333 है। ये दमदार बुलेटप्रूफ कार है।

06 / 06
Share

निकलती गईं लग्जरी कारें

इंस्टाग्राम वीडियो में देखने पर समझ आता है कि इस काफिले में एक के बाद एक लग्जरी कारें निकलती गईं। आमूमन अलग-अलग जगहों पर आपको इक्का-दुक्का कारें दिखाई देती हैं, लेकिन एक साथ इतनी कारें दिखते ही समझ में आ जाता है कि ये अंबानी परिवार है।