लॉन्च से पहले ही कट गया 5 दरवाजों वाली थार का चालान! जानें क्या है मामला
महिंद्रा की 5 दरवाजों वाली नई थार रॉक्स अभी लॉन्च भी नहीं हुई है और इसके चालान कटने की जानकारी पहले सामने आ गई है। हाल में सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने ये साबित कर दिया है कि महिंद्रा जिस थार रॉक्स का विज्ञापन कर रही है उनका चालान ओवर स्पीडिंग के लिए किया गया है।
15 अगस्त को लॉन्च
महिंद्रा 15 अगस्त 2024 को नई 5 दरवाजों वाली थार रॉक्स भारत में लॉन्च करने वाली है। इसके पहले ही एसयूवी का चालान कटने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक शख्स ने उस एसयूवी पर लगे नंबर का चालान सोशल मीडिया पर दिखाया है, जिसका विज्ञापन महिंद्रा कर रही है।
लॉन्च से पहले चालान
सोशल मीडिया पर महिंद्रा थार रॉक्स का विज्ञापन लॉन्च से पहले जोर-शोर से कर रही है। एक्स पर भी कंपनी ने थार रॉक्स के अगले हिस्से का फोटो साझा किया है जिसमें एसयूवी का नंबर साफ नजर आ रहा है। एक शख्स ने इसी नंबर को आरटीओ की वेबसाइट पर डाला जिसके बाद ये बात सामने आई।
क्या है पूरी सच्चाई
महिंद्रा थार रॉक्स का जो फोटो एक्स पर डाला गया है वो एमएच 01 ईएफ 6697 है। इस नंबर की एसयूवी का उत्पादन 2 साल पहले किया गया था जो थार रॉक्स के केस में संभव नहीं है। यानी महिंद्रा ने इस एसयूवी के विज्ञापन में शायक 3 दरवाजों वाली स्टैंडर्ड थार का नंबर चिपका दिया है जो पकड़ा गया।
ओवर स्पीडिंग का चालान
इंटरनेट पर वायरल चालान की इस कॉपी में ओवर स्पीडिंग के लिए 1,000 रुपये का जुर्माना किया गया था। हालांकि ये 2 साल पूराने प्रोडक्शन मॉडल के लिए जारी किया गया चालान है। थार रॉक्स 5 डोर ऑफरोड एसयूवी है जो स्वतंत्रता दिवस पर लॉन्च होगी, कुल मिलाकर ये खबर सच्ची नहीं है।
केबिन आया सामने
लॉन्च के पहले ही नई थार रॉक्स की लगभग पूरी जानकारी सामने आ चुकी है जिसमें एसयूवी का केबिन भी शामिल है। इसके साथ खूब सारे हाइटेक फीचर्स मिलने वाले हैं। इनमें बड़े साइज का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और लेवल 2 एडीएएस शामिल हैं। एडीएएस से कार बहुत सुरक्षित हो जाती है।
गौतम गंभीर ने भारत को दिए ऐसे नतीजे, देखकर कहेंगे यही कोच मिला था
कुंभ के मेले में बिछड़े भाई-बहन हैं ये बॉलीवुड और TV स्टार्स! फोटोज देख आप भी मान बैठेंगे 'जुड़वा'
82 साल की उम्र में भी कैसे जवान बने हुए हैं अमिताभ बच्चन, रोज सुबह चबाते हैं इस पेड़ की पत्ती
अब वो हमें बताएगा क्रिकेट कैसे खेला जाए, गौतम गंभीर पर हुआ करारा वार
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में शतक जड़ चुके हैं ये भारतीय खिलाड़ी, केवल एक को मिली टीम में जगह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited