हर एंगल से पैसा वसूल बनी नई Honda Amaze, सबसे सस्ती ADAS कार
होंडा ने लंबे समय तक इंतजार कराने के बाद आखिरकार भारत में नई जनरेशन अमेज लॉन्च दी है। कंपनी ने 8 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर इसे लॉन्च किया है जो टॉप मॉडल के लिए 10.90 लाख रुपये तक जाती है। अब अमेज अपनी तीसरी पीढ़ी में आ चुकी है और हालिया लॉन्च मारुति सुजुकी डिजायर से इसका मुकाबला भी शुरू हो गया है।
दिखने में काफी खूबसूरत कार
नई जनरेशन होंडा अमेज सेडान को 3 वेरिएंट्स - वी, वीएक्स और जेडएक्स में पेश किया गया है। ऐसे में अगर आप नई फैमिली कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो नई जनरेशन होंडा अमेज बहुत किफायती विकल्प है। इसका लुक और स्टाइल भी बदल गया है जो पहले से ज्यादा आकर्षक है।
स्टाइल और डिजाइन तगड़ा
होंडा ने नई जनरेशन अमेज को जोरदार स्टाइल और डिजाइन पर तैयार किया है। इसके अगले हिस्से में नए हेडलैंप्स और एलईडी डीआरएल मिले हैं जो क्रोम फिनिश के साथ आते हैं। ये बहुत कुछ होंडा एलिवेट जैसे नजर आ रहे हैं। यहां नई ग्रिल, नए डुअल टोन 15-इंच के अलॉय व्हील्स और कई ऐसे पुर्जे दिए गए हैं जो इसके लुक को चार-चांद लगाते हैं।
कितना माइलेज निकालेगी कार
नई जनरेशन अमेज के साथ होंडा ने 1.2-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है जो 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आता है। ये दमदार इंजन 90 एचपी ताकत और 110 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। होंडा का दावा है कि मैनुअल वेरिएंट में 18.65 किमी/लीटर और सीवीटी गियरबॉक्स में कार का इंजन 19.46 किमी/लीटर तक माइलेज निकालता है।
सबसे सस्ती एडीएएस वाली कार
2025 होंडा अमेज के केबिन में आपको ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, वायरलेस चार्जर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, रियर एसी वेंट्स और रियर सीट आर्मरेट मिलते हैं। सेफ्टी की बात करें तो नई अमेज को 6 एयरबैग्स, लेन वॉच कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट, ईएससी और होंडा का सेंसिंग एडीएएस मिल गया है। इसके साथ ही अमेज भारत की सबसे सस्ती एडीएएस फीचर वाली कार बन गई है।
इंटीरियर और फीचर्स धाकड़
नई जनरेशन अमेज को होंडा एलिवेट से प्रेरित केबिन दिया गया है। इसके साथ 8-इंच टचस्क्रीन, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा 7-इंच एमआईडी, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं। कार का सेंटर कंसोल, वायरलेस चार्जिंग शेल्फ, यूएसबी पोर्ट्स से लैस है जो एलिवेट जैसा है। इसके बाद एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स भी आपको यहां मिलते है।
ChatGPT ने चुनी सनराइजर्स हैदराबाद की बेस्ट प्लेइंग-11, विदेशी खिलाड़ी को मिली कप्तानी
IPL 2025 ऑक्शन में संजू की टोली के पांच महंगे खिलाड़ी, CSK के गेंदबाज के लिए खोल दिया था खजाना
इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में इतने भारतीय
भारत के इस राज्य को कहते हैं रोटियों की भूमि, जानिए क्यों?
Naga-Sobhita Wedding Pics: जन्मों-जन्मों के लिए एक-दूसरे के हुए नागा-शोभिता, अग्नि के सामने ली साथ जीने-मरने की कसमें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited