अच्छे से देख लें 2025 Maruti Dzire का हुलिया, अंदर-बाहर से इतनी बदली
मारुति सुजुकी ने 2025 डिजायर सेडान की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये रखी है। कंपनी ने पिछले हफ्ते ही इस पैसा वसूल कार से पर्दा हटाया है जिसे ग्लोबल एनकैप ने सेफ्टी के लिए 5 स्टार रेटिंग दी है। इसकी स्टाइल और डिजाइन में बड़े बदलाव किए गए हैं।
नई जनरेशन डिजायर
मारुति सुजुकी ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारतीय मार्केट में नई डिजायर लॉन्च कर दी है जिसे बहुत आकर्षक कीमत पर लाया गया है। 2025 डिजायर और एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलावों के साथ पेश किया गया है।
बहुत आकर्षक है दाम
कंपनी ने 2025 डिजायर सेडान की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये रखी है। कंपनी ने पिछले हफ्ते ही इस पैसा वसूल कार से पर्दा हटाया है जिसे ग्लोबल एनकैप ने सेफ्टी के लिए 5 स्टार रेटिंग दी है।
जोरदार माइलेज मिलेगा
इसकी स्टाइल और डिजाइन में बड़े बदलाव किए गए हैं, खासतौर पर नई जनरेशन डिजायर का चेहरा काफी बदल गया है। कंपनी ने इसे 7 रंगों और 4 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है और दावा है कि ये 33.73 किमी/किग्रा तक माइलेज देगी।
फीचर्स में क्या-क्या मिला
नया डुअल टोन इंटीरियर थीम, 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स और ऑटोमैटिक क्रूज कंट्रोल भी दिए गए हैं।
सीएनजी वर्जन भी मिला
मारुति सुतुकी ने इस कार को सीएनजी वर्जन में भी पेश किया है जिसमें इंजन की ताकत घटकर 68 बीएचपी और 102 एनएम रह जाती है। हालांकि ये करीब 34 किमी/किग्रा तक माइलेज भी देता है।
बड़े बदलावों के साथ आई
2025 मारुति सुजुकी डिजायर के अगले हिस्से में आड़ी पट्टियों वाली अगली ग्रिल दी गई है। इसके साथ ही एलईडी हेडलैंप्स पतले और तेज रोशनी देने वाले हैं।
एलईडी लाइटिंग पावरफुल
कार को नए अगले और पिछले बंपर, डुअल टोन अलॉय व्हील्स, एलईडी टेललाइट और शार्कफिन एंटीना दिए गए हैं। फीचर्स की बात करें तो नई डिजायर को सेगमेंट में पहली बार इलेक्ट्रिक सनरूफ दी गई है।
कितना दमदार इंजन मिला
नई जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर के साथ 1.2-लीटर जेड-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया है। ये 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ आया है जो 80 बीएचपी ताकत और 112 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited