Swift: आ गई नई CNG वाली Swift, फोटोज में जानें कीमत और माइलेज
Swift: मारूति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। कंपनी की बहुत सी हैचबैक और SUV कारों को देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। कुछ समय पहले ही मारूति सुजुकी ने देश में अपनी पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट का नया जनरेशन लॉन्च किया था। इसके बाद से ही लोगों को नई वाली स्विफ्ट के CNG वेरिएंट का बेसब्री से इंतजार था। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि नई CNG वाली स्विफ्ट में क्या कुछ खास फीचर्स हैं और इस कार की कीमत क्या है।
आ गई नई स्विफ्ट CNG
मारूति सुजुकी ने हाल ही में अपनी पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट की चौथी जनरेशन के मॉडल का CNG वेरिएंट मार्केट में लॉन्च कर दिया है। आइये आपको बताते हैं कि मारूति सुजुकी CNG में क्या कुछ खास है।
कितने वेरिएंट
मारूति सुजुकी स्विफ्ट CNG को कुल 3 वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। कार को VXi CNG, VXi (O) CNG और ZXi वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा। इस कार को 8.19 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जाएगा।
इंजन
नई सुजुकी स्विफ्ट CNG को Z12E इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। यह इंजन CNG के साथ-साथ पेट्रोल से भी काम करता है और इसे 5 स्पीड मैन्युअल गेयरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 69.75 हॉर्सपावर जनरेट करता है।
एक किलोग्राम में इतने किलोमीटर
हालांकि स्विफ्ट CNG की पिछली जनरेशन में ताकत ज्यादा थी। नई स्विफ्ट CNG में पावर तो कम है लेकिन माइलेज के मुकाबले में यह पिछली जनरेशन मॉडल से आगे है। नई स्विफ्ट CNG में आपको 32.85 किलोमीटर प्रतिकिलोग्राम का माइलेज मिलता है।
इन कारों से होगा मुकाबला
नई वाली स्विफ्ट का मुकाबला टाटा टियागो और ह्यून्दे ग्रैंड i10 नियोस के CNG वेरिएंट के साथ होगा। आपको बता दें कि टाटा टियागो 5 लाख तो ह्यून्दे ग्रैंड 10 नियोस 7.75 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ भारतीय मार्केट में मौजूद हैं।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited