New Swift CNG का माइलेज जान बेच देंगे पुरानी कार, कीमत बस इतनी

मारुति सुजुकी ने भारत में ग्राहकों की पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट का एस-सीएनजी वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नई स्विफ्ट सीएनजी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.19 लाख रुपये है और ग्राहकों को इस कार की डिलीवरी 12 अक्टूबर 2024 से मिलना शुरू हो जाएगी। इसका माइलेज बहुत जोरदार है जो पिछली जनरेशन के मुकाबले काफी ज्यादा है।

01 / 05
Share

जोरदार माइलेज वाली हैचबैक

मारुति सुजुकी ने नई स्विफ्ट एस-सीएनजी हैचबैक भारत में लॉन्च कर दी है जिसके माइलेज की जानकारी मिलते ही आपका दिल खुश हो जाएगा। नई स्विफ्ट सीएनजी पिछली जनरेशन के मुकाबले ज्यादा माइलेज निकालता है और ये कार अब पहले से किफायती हो गई है।

02 / 05
Share

किस वेरिएंट की कितनी कीमत

स्विफ्ट वीएक्सआई सीएनजी की कीमत जहां 8.19 लाख रुपये है, वहीं इसके वीएक्सआई ओ और जेएक्सआई सीएनजी वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 8.46 लाख और 9.19 लाख रुपये रखी गई है। इस कीमत पर करीब 33 किमी तक माइलेज बहुत आकर्षक है।

03 / 05
Share

नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी

कंपनी ने स्विफ्ट के वीएक्सआई, वीएक्सआई ओ और जेडएक्सआई वेरिएंट के साथ सीएनजी विकल्प उपलब्ध कराया है। ये कार 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लोडेड है। सीएनजी मोड में ये 69 बीएचपी और 102 एनएम पीक टॉर्क बनाती है।

04 / 05
Share

हाइटेक फीचर्स से लोडेड

नई जनरेशन स्विफ्ट CNG के साथ नए एसी पैनल्स और सेंटर कंसोल, नई केबिन थीम, आर्कमीज साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, पूरी तरह नया डैशबोर्ड और कई सारे हाइटेक फीचर्स दिए हैं।

05 / 05
Share

धमाकेदार माइलेज देती है कार

मारुति सुजुकी का दावा है कि नई स्विफ्ट सीएनजी 32.85 किमी/किग्रा तक माइलेज देती है। पिछली जनरेशन के मुकाबले ये कार 6 प्रतिशत तक ज्यादा माइलेज देती है। कंपनी ने इसे इकलौते 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। कुल मिलाकर ये जोरदार कार है।