ऐसी दिखती है नई Royal Enfield Goan Classic 350, हर एंगल से तगड़ी

रॉयल एनफील्ड ने भारतीय मार्केट में नई गोवन क्लासिक 350 लॉन्च कर दी है। कंपनी ने मोटोवर्स 2024 में पहली रॉयल एनफील्ड बॉबर बाइक पेश की है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.35 लाख रुपये है। ये जोरदार लुक वाली मोटरसाइकिल है जो स्टैंडर्ड मॉडल से काफी अलग है।

4 वेरिएंट्स में उपलब्ध बाइक
01 / 05

4 वेरिएंट्स में उपलब्ध बाइक

मोटरसाइकिल 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध कराई गई है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 2.38 लाख रुपये है। रॉयल एनफील्ड ने आज से गोवन क्लासिक 350 की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। बता दें कि स्टैंडर्ड क्लासिक मॉडल के मुकाबले ये 5,000 से 8,000 रुपये महंगी है।

सब जगह एलईडी लाइटिंग
02 / 05

सब जगह एलईडी लाइटिंग

रॉयल एनफील्ड गोवन क्लासिक 350 को बॉबर स्टाइल दिया गया है जो दिखने में बहुत जोरदार है। ऐप हैंगर स्टाइल का हैंडलबार और शानदार रंगों के विकल्प इस बाइक को दिए गए हैं।

ट्यूबलेस स्पोक्ड व्हील्स मिले
03 / 05

ट्यूबलेस स्पोक्ड व्हील्स मिले

ये रॉयल एनफील्ड की पहली मोटरसाइकिल है जो ट्यूबलेस स्पोक्ड व्हील्स के साथ आई है। इसकी राइडर सीट सामान्य रूप से सिंगल है, हालांकि विकल्प में पिछले राइडर के लिए भी सीट मिलती है।

New Royal Enfield Goan Classic 350 Bobber Motorcycle Launched In India 3
04 / 05

New Royal Enfield Goan Classic 350 Bobber Motorcycle Launched In India 3

New Royal Enfield Goan Classic 350 Bobber Motorcycle Launched In India 4
05 / 05

New Royal Enfield Goan Classic 350 Bobber Motorcycle Launched In India 4

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited