ऐसी दिखती है नई Royal Enfield Goan Classic 350, हर एंगल से तगड़ी
रॉयल एनफील्ड ने भारतीय मार्केट में नई गोवन क्लासिक 350 लॉन्च कर दी है। कंपनी ने मोटोवर्स 2024 में पहली रॉयल एनफील्ड बॉबर बाइक पेश की है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.35 लाख रुपये है। ये जोरदार लुक वाली मोटरसाइकिल है जो स्टैंडर्ड मॉडल से काफी अलग है।
4 वेरिएंट्स में उपलब्ध बाइक
मोटरसाइकिल 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध कराई गई है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 2.38 लाख रुपये है। रॉयल एनफील्ड ने आज से गोवन क्लासिक 350 की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। बता दें कि स्टैंडर्ड क्लासिक मॉडल के मुकाबले ये 5,000 से 8,000 रुपये महंगी है।
सब जगह एलईडी लाइटिंग
रॉयल एनफील्ड गोवन क्लासिक 350 को बॉबर स्टाइल दिया गया है जो दिखने में बहुत जोरदार है। ऐप हैंगर स्टाइल का हैंडलबार और शानदार रंगों के विकल्प इस बाइक को दिए गए हैं।
ट्यूबलेस स्पोक्ड व्हील्स मिले
ये रॉयल एनफील्ड की पहली मोटरसाइकिल है जो ट्यूबलेस स्पोक्ड व्हील्स के साथ आई है। इसकी राइडर सीट सामान्य रूप से सिंगल है, हालांकि विकल्प में पिछले राइडर के लिए भी सीट मिलती है।
क्लासिक 350 सीरीज इंजन
नई गोवन क्लासिक 350 के साथ बाकी 350 सीसी बाइक्स वाला इंजन दिया गया है। ये 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 20.2 बीएचपी ताकत और 27 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
फीचर्स की बात करें तो इसके साथ
रॉयल एनफील्ड ने नई गोवन क्लासिक 350 को सेमी डिजिटल ऐनलॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। यहां सामान्य रूप से ट्रिपर पॉड नेविगेशन और यूएसबी पोर्ट मिले हैं। कुल मिलाकर इसके सिर्फ लुक में ही बदलाव किए गए हैं, तकनीकी रूप से ये क्लासिक 350 जैसी ही है।
मोटी-मोटी कजरारी आंखें लिए यूं बड़ी ननद बनीं करीना.. भाई के Roka में पहनी इतनी महंगी साड़ी, बेबो की अदाएं सैफ का दिल भी छलनी
इन 7 विदेशी खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली
दुबई के शेख नहीं, गुजरात के Gold Man की है ये गोल्ड प्लेटेड Audi Q5
Bigg Boss 18 में अपने स्मार्ट गेम से जनता के चहेते बने ये 5 कंटेस्टेंट, ट्रॉफी पर मारकर बैठे हैं कुंडली
पतली कमर के लिए गेहूं छोड़ इस आटे की रोटी खाती हैं विराट कोहली की पत्नी, इन चीजों को देख दूर से ही जोड़ लेती हैं हाथ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited