ऐसी दिखती है नई Royal Enfield Goan Classic 350, हर एंगल से तगड़ी

रॉयल एनफील्ड ने भारतीय मार्केट में नई गोवन क्लासिक 350 लॉन्च कर दी है। कंपनी ने मोटोवर्स 2024 में पहली रॉयल एनफील्ड बॉबर बाइक पेश की है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.35 लाख रुपये है। ये जोरदार लुक वाली मोटरसाइकिल है जो स्टैंडर्ड मॉडल से काफी अलग है।

01 / 05
Share

4 वेरिएंट्स में उपलब्ध बाइक

मोटरसाइकिल 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध कराई गई है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 2.38 लाख रुपये है। रॉयल एनफील्ड ने आज से गोवन क्लासिक 350 की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। बता दें कि स्टैंडर्ड क्लासिक मॉडल के मुकाबले ये 5,000 से 8,000 रुपये महंगी है।

02 / 05
Share

सब जगह एलईडी लाइटिंग

रॉयल एनफील्ड गोवन क्लासिक 350 को बॉबर स्टाइल दिया गया है जो दिखने में बहुत जोरदार है। ऐप हैंगर स्टाइल का हैंडलबार और शानदार रंगों के विकल्प इस बाइक को दिए गए हैं।

03 / 05
Share

ट्यूबलेस स्पोक्ड व्हील्स मिले

ये रॉयल एनफील्ड की पहली मोटरसाइकिल है जो ट्यूबलेस स्पोक्ड व्हील्स के साथ आई है। इसकी राइडर सीट सामान्य रूप से सिंगल है, हालांकि विकल्प में पिछले राइडर के लिए भी सीट मिलती है।

04 / 05
Share

क्लासिक 350 सीरीज इंजन

नई गोवन क्लासिक 350 के साथ बाकी 350 सीसी बाइक्स वाला इंजन दिया गया है। ये 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 20.2 बीएचपी ताकत और 27 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

05 / 05
Share

फीचर्स की बात करें तो इसके साथ

रॉयल एनफील्ड ने नई गोवन क्लासिक 350 को सेमी डिजिटल ऐनलॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। यहां सामान्य रूप से ट्रिपर पॉड नेविगेशन और यूएसबी पोर्ट मिले हैं। कुल मिलाकर इसके सिर्फ लुक में ही बदलाव किए गए हैं, तकनीकी रूप से ये क्लासिक 350 जैसी ही है।