फोटोज में देखें कितनी खूबसूरत है नई टाटा कर्व, फीचर्स हैरान कर देंगे
टाटा मोटर्स ने लंबे समय तक इंतजार कराने के बाद अब नई कर्व एसयूवी भारत में लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है। इसके साथ खूब सारे फीचर्स और दमदार नया इंजन दिया गया है। ये काफी आकर्षक कीमत पर पेश की गई है। नई टाटा कर्व लुक के साथ परफॉर्मेंस में भी जोरदार एसयूवी है।
नई टाटा कर्व भारत में लॉन्च
टाटा मोटर्स ने भारत में नई कर्व एसयूवी लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है। कंपनी ने इसे कुल 8 वेरिएंट्स - स्मार्ट, प्योर प्लस, प्योर प्लस एस, क्रिएटिव, क्रिएटिव एस, क्रिएटिव प्लस एस, अकंप्लिश्ड एस और अकंप्लिश्ड प्लस ए में लॉन्च किया है।
टॉप मॉडल की कीमत
इसके टॉप मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 17.69 लाख तक जाती है। ये फुली लोडेड वेरिएंट है जो लेवल 2 एडीएएस से लेकर तमाम फीचर्स से लैस है। इसके 360 डिग्री सराउंड कैमरा भी मिलता है जो कार की सेफ्टी को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जाता है।
इलेक्ट्रिक के बाद आईसीई
पिछले महीने ही कंपनी ने इस कार का इलेक्ट्रिक अवतार पेश किया था और अब इसके पेट्रोल-डीजल वेरिएंट की बिक्री शुरू हो गई है। दिखने में नई टाटा कर्व इसके इलेक्ट्रिक वर्जन जैसी ही है, हालांकि इंजन के हिसाब से किए गए बदलाव आपको यहां देखने को मिलेंगे।
कितना दमदार है इंजन
नई कर्व एसयूवी के साथ तीन इंजन विकल्प मिले हैं। इनमें से पहला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, वहीं 1.2-लीटर जीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन भी कर्व को मिला है। अंत में 1.5-लीटर डीजल इंजन भी एसयूवी को दिया गया है। टाटा कर्व को मिला नया 1.2-लीटर जीडीआई इंजन 123 बीएचपी ताकत और 225 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
सेफ्टी में भी जबरदस्त
टाटा कर्व के साथ 6 एयरबैग्स एसयूवी के महंगे वेरिएंट्स में मिले हैं। इसके अलावा टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, आइसोफिक्स सीट माउंट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल 2 एडीएएस भी नई कर्व को मिले हैं। एडीएएस यानी अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम के जरिए कई सारे सेफ्टी फीचर्स कार के साथ जुड़ जाते हैं।
कितना खास है केबिन
इसका इंटीरियर खूबसूरती से तैयार किया गया है। इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9 स्पीकर वाला जेबीएल साउंड सिस्टम, वॉइस असिस्ट वाली पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड टेलगेट, जेश्चर कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और इन बिल्ट एयर प्यूरिफायर मिला है।
किलो भर मेकअप थोपने के बाद भी क्यों फेल रहा दीपिका का लेटेस्ट लुक, शादी में जरूरत से ज्यादा हो गईं थीं तैयार, स्टाइलिंग ने किया बंटा ढार
महादेव की बड़ी भक्त हैं Rasha Thadani, 11 ज्योतिर्लिंगों के कर चुकी हैं दर्शन, जानिए ज्योतिर्लिंग दर्शन का सही क्रम क्या है
बर्फबारी देखने के लिए जा रहे हैं नैनीताल, इन 5 जगहों पर जाना ना भूलें, बन जाएगा दिन
हमेशा भिगोकर ही खाएं ये 3 ड्राई फ्रूट्स, सूखा खाने से सेहत को फायदे की जगह होगा भारी नुकसान
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited