Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का मार्केट पर कब्जा, महानगरों में ये है ऑनरोड कीमत

Ola Electric का आज IPO आ रहा है और इसकी नीव रखने में सबसे बड़ी भूमिका S1 रेंज की रफलता रही। यहां हम दिखा रहे हैं 4 बड़े शहरों में Ola Electric Scooters की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत।

01 / 05
Share

Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का मार्केट पर कब्जा, महानगरों में ये है ऑनरोड कीमत

ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ की रीढ़ कहीं ना कहीं कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हैं। इन्होंने दो पहिया ईवी सेगमेंट में कब्जा कर लिया है और ब्रांड की बिक्री में लगातार इजाफा होता जा रहा है।

02 / 05
Share

दिल्ली

ओला का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 एक्स है जिसकी दिल्ली में ऑनरोड कीमत 87,524 रुपये है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भारतीय मार्केट में जोरदार पकड़ बना चुके हैं।

03 / 05
Share

मुंबई

मुंबई में ओला एस1 एक्स की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 87,817 रुपये है जो इस रेंज का एंट्री लेवल मॉडल है। इस दाम पर भी ओला एस1 एक्स बहुत किफायती पड़ता है।

04 / 05
Share

कोलकाता

कोलकाता के मार्केट में ओला एस1 एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती ऑनरोड कीमत करीब 92,000 रुपये है। बिना पेट्रोल के चलने वाला ये बैटरी वाला स्कूटर बड़ी बचत करता है।

05 / 05
Share

चेन्नई

चेन्नई की बात करें तो वहां ओला एस1 एक्स ईवी की ऑनरोड कीमत 88,197 रुपये से शुरू होती है। बता दें कि इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की ये ऑनरोड कीमत स्थान और वेरिएंट के हिसाब से बदलती रहती है।