फेंका ऐसा गोल्डन भाला, डबल डेकर बस से लग्जरी कार तक पहुंचे अरशद नदीम
पूरा भारत जहां नीरज चोपड़ा से पेरिस ओलंपिक में इकलौते गोल्ड मेडिल की आस लगाए बैठा था, वहीं पड़ोसी मुल्क के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर भाला फेंक कर उसे अपने नाम कर लिया। इसके बाद वो पाकिस्तान के हीरो बन गए हैं और उन्हें तोहफे में नई टोयोटा कार दी गई है जो बहुत खूबसूरत है।
फेंका गोल्डन भाला
पाकिस्तान के सबसे बड़े नागरिक सम्मान से नवाजे गजाने वाले अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक में 92.97 मीटर भाला फेंका है। ये उनके करियर का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा जिसके बाद टोयोटा पाकिस्तान ने उन्हें नई कोरोला क्रॉस हाइब्रिड इलेक्ट्रिक एसयूवी तोहफे में दी है।
डबल डेकर से चलते थे
अरशद नदीम एक गरीब परिवार से आते हैं और एक समय उनके पास अच्छी क्वालिटी का भाला खरीदने के भी पैसे नहीं थे। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। टोयोटा पहले से उनकी स्पॉन्सर रही है और जोरदार गिफ्ट भी दिया है।
पाकिस्तान में कीमत
टोयोटा ने अरशद नदीम को कोरोला क्रॉस हाइब्रिड इलेक्ट्रिक एसयूवी गिफ्ट की है जिसकी पाकिस्तान में कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है। हालांकि वहां के मार्केट में कारों की कीमत भारतीय मार्केट के मुकाबले बहुत ज्यादा होती है। ये एक किफायती प्रीमियम एसयूवी है।
खुल गई किस्मत
जानकारी के मुताबिक अरशद अपनी प्रैक्टिस पर आने-जाने के लिए पहले डबल-डेकर बस का इस्तेमाल किया करते थे। अब टोयोटा ने इन्हें पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सीधे लग्जरी कार का मालिक बना दिया है, अरशद के ठाठ अब पाकिस्तान की जनता देखने वाली है।
फीचर्स से लोडेड
अरशद को जो हाइब्रिड एसयूवी तोहफे में दी गई है वो ना सिर्फ आरामदायक है, बल्कि इसका केबिन हाइटेक फीचर्स से लोडेड है। कंपनी ने इसके केबिन में बहुत कम्फर्टेबल सीट्स दी हैं जिसमें लंबी यात्रा करने के बाद भी थकान नहीं होती। इसका माइलेज भी तगड़ा है।
पैरलल वर्ल्ड में कैसा दिखता है मुकेश अंबानी का एंटीलिया, दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर
बिपाशा को बिकिनी में देख बेकाबू हो जाते थे शहर के 'मुंडे', सांवली सलोनी लड़की के फिगर पर मर-मिटने को रेडी थे लोग
राशिद खान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
बुलेट प्रूफ शीशा लगने के बाद ऐसा हो गया सलमान खान का घर, बदल गई बालकनी की शक्ल
वूल्फ मून के बाद Snow Moon भी देखने के लिए रहें तैयार, आसमान में दिखेगा अनोखा चांद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited