फेंका ऐसा गोल्डन भाला, डबल डेकर बस से लग्जरी कार तक पहुंचे अरशद नदीम

पूरा भारत जहां नीरज चोपड़ा से पेरिस ओलंपिक में इकलौते गोल्ड मेडिल की आस लगाए बैठा था, वहीं पड़ोसी मुल्क के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर भाला फेंक कर उसे अपने नाम कर लिया। इसके बाद वो पाकिस्तान के हीरो बन गए हैं और उन्हें तोहफे में नई टोयोटा कार दी गई है जो बहुत खूबसूरत है।

01 / 05
Share

फेंका गोल्डन भाला

पाकिस्तान के सबसे बड़े नागरिक सम्मान से नवाजे गजाने वाले अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक में 92.97 मीटर भाला फेंका है। ये उनके करियर का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा जिसके बाद टोयोटा पाकिस्तान ने उन्हें नई कोरोला क्रॉस हाइब्रिड इलेक्ट्रिक एसयूवी तोहफे में दी है।

02 / 05
Share

डबल डेकर से चलते थे

अरशद नदीम एक गरीब परिवार से आते हैं और एक समय उनके पास अच्छी क्वालिटी का भाला खरीदने के भी पैसे नहीं थे। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। टोयोटा पहले से उनकी स्पॉन्सर रही है और जोरदार गिफ्ट भी दिया है।

03 / 05
Share

पाकिस्तान में कीमत

टोयोटा ने अरशद नदीम को कोरोला क्रॉस हाइब्रिड इलेक्ट्रिक एसयूवी गिफ्ट की है जिसकी पाकिस्तान में कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है। हालांकि वहां के मार्केट में कारों की कीमत भारतीय मार्केट के मुकाबले बहुत ज्यादा होती है। ये एक किफायती प्रीमियम एसयूवी है।

04 / 05
Share

खुल गई किस्मत

जानकारी के मुताबिक अरशद अपनी प्रैक्टिस पर आने-जाने के लिए पहले डबल-डेकर बस का इस्तेमाल किया करते थे। अब टोयोटा ने इन्हें पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सीधे लग्जरी कार का मालिक बना दिया है, अरशद के ठाठ अब पाकिस्तान की जनता देखने वाली है।

05 / 05
Share

फीचर्स से लोडेड

अरशद को जो हाइब्रिड एसयूवी तोहफे में दी गई है वो ना सिर्फ आरामदायक है, बल्कि इसका केबिन हाइटेक फीचर्स से लोडेड है। कंपनी ने इसके केबिन में बहुत कम्फर्टेबल सीट्स दी हैं जिसमें लंबी यात्रा करने के बाद भी थकान नहीं होती। इसका माइलेज भी तगड़ा है।