स्कूटर देख सोच भी नहीं पाएंगे किस ब्रांड का है, एक्सपर्ट भी घुटने टेक देंगे

रॉयल एनफील्ड का नाम सुनते ही आपके दिमाग में दमदार और बेहतरीन स्टाइल की मोटरसाइकिल की तस्वीर बनती होगी। लेकिन क्या आप जानते हैं के रेट्रो, क्रूजर और रोड्सटर मोटरसाइकिल बनाने के अलावा भी रॉयल एनफील्ड कई तरह के टू-व्हीलर्स बनाती थी। हालांकि अब इन्हें भुला दिया गया है और फोटो देखने के बाद भी ये विश्वास करना मुश्किल है कि ये रॉयल एनफील्ड की गाड़ी है।

भुला दिए गए हैं वाहन
01 / 05

भुला दिए गए हैं वाहन

रॉयल एनफील्ड के कुछ टू-व्हीलर्स ऐसे हैं जिन्हें अब जनता ने भुला दिया है। 1960 के दशक में इस ब्रांड ने स्कूटर सेगमेंट में एंट्री की थी और फैंटेबुलस नाम से पहला स्कूटर भारत में लॉन्च किया था। फोटो देखने के बाद भी ये विश्वास करना मुश्किल है कि ये रॉयल एनफील्ड की गाड़ी है।

रॉयल एनफील्ड स्कूटर
02 / 05

रॉयल एनफील्ड स्कूटर

रॉयल एनफील्ड ने फैंटेबुलस नाम से अपना पहला स्कूटर भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। इसकी बिक्री 1962 से 1970 तक जारी रही। इसके साथ कंपनी ने 173 सीसी का सिंगल सिलेंडर टू-स्ट्रोक इंजन दिया था जो 7.5 बीएचपी ताकत जनरेट करता था। ये आज की ज्यादातर बाइक्स से दमदार थी।

पहली इलेक्ट्रिक स्टार्ट
03 / 05

पहली इलेक्ट्रिक स्टार्ट

1960 के दशक में रॉयल एनफील्ड ने फैंटेबुलस स्कूटर को शानदार फीचर्स के साथ पेश किया था। ये भारत का पहला स्कूटर था जिसे डायनास्टार्ट नाम से इलेक्ट्रिक स्टार्ट फीचर दिया गया था। इस फीचर को आज की तारीख में सेल्फ स्टार्ट नाम से जाना जाता है। लुक में ये बहुत कुछ लैंबरेटा जैसी दिखती है।

गिनती की बची स्कूटर
04 / 05

गिनती की बची स्कूटर

रॉयल एनफील्ड का ये स्कूटर भारतीय मार्केट में बहुत कम बिक पाया था। यही वजह है कि इसकी गिनी-चुनी यूनिट ही अब लोगों के पास बची हैं। इनमें से कुछ कार और बाइक कलेक्टर्स के पास है, वहीं कुछ कबाड़ हालत में पहुंच चुकी हैं। कुछ रॉयल एनफील्ड फैंटेबुलस तो म्यूजियम में रख दी गई हैं।

एक्सपर्ट भी भूल चुके
05 / 05

एक्सपर्ट भी भूल चुके

आज की पीढ़ी रॉयल एनफील्ड का नाम सुनते ही सिर्फ तगड़े लुक और दमदार इंजन वाली बाइक्स के बारे में ही सोच पाती है। लेकिन ये शुरुआती दौर में कई तरह के वाहन बनाती थी जिसकी जानकारी बहुत कम लोगों के पास है। स्कूटर ही नहीं, रॉयल एनफील्ड ने मोपेड और कई तरह की गाड़ियां बनाई हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited