स्कूटर देख सोच भी नहीं पाएंगे किस ब्रांड का है, एक्सपर्ट भी घुटने टेक देंगे

रॉयल एनफील्ड का नाम सुनते ही आपके दिमाग में दमदार और बेहतरीन स्टाइल की मोटरसाइकिल की तस्वीर बनती होगी। लेकिन क्या आप जानते हैं के रेट्रो, क्रूजर और रोड्सटर मोटरसाइकिल बनाने के अलावा भी रॉयल एनफील्ड कई तरह के टू-व्हीलर्स बनाती थी। हालांकि अब इन्हें भुला दिया गया है और फोटो देखने के बाद भी ये विश्वास करना मुश्किल है कि ये रॉयल एनफील्ड की गाड़ी है।

01 / 05
Share

भुला दिए गए हैं वाहन

रॉयल एनफील्ड के कुछ टू-व्हीलर्स ऐसे हैं जिन्हें अब जनता ने भुला दिया है। 1960 के दशक में इस ब्रांड ने स्कूटर सेगमेंट में एंट्री की थी और फैंटेबुलस नाम से पहला स्कूटर भारत में लॉन्च किया था। फोटो देखने के बाद भी ये विश्वास करना मुश्किल है कि ये रॉयल एनफील्ड की गाड़ी है।

02 / 05
Share

रॉयल एनफील्ड स्कूटर

रॉयल एनफील्ड ने फैंटेबुलस नाम से अपना पहला स्कूटर भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। इसकी बिक्री 1962 से 1970 तक जारी रही। इसके साथ कंपनी ने 173 सीसी का सिंगल सिलेंडर टू-स्ट्रोक इंजन दिया था जो 7.5 बीएचपी ताकत जनरेट करता था। ये आज की ज्यादातर बाइक्स से दमदार थी।

03 / 05
Share

पहली इलेक्ट्रिक स्टार्ट

1960 के दशक में रॉयल एनफील्ड ने फैंटेबुलस स्कूटर को शानदार फीचर्स के साथ पेश किया था। ये भारत का पहला स्कूटर था जिसे डायनास्टार्ट नाम से इलेक्ट्रिक स्टार्ट फीचर दिया गया था। इस फीचर को आज की तारीख में सेल्फ स्टार्ट नाम से जाना जाता है। लुक में ये बहुत कुछ लैंबरेटा जैसी दिखती है।

04 / 05
Share

गिनती की बची स्कूटर

रॉयल एनफील्ड का ये स्कूटर भारतीय मार्केट में बहुत कम बिक पाया था। यही वजह है कि इसकी गिनी-चुनी यूनिट ही अब लोगों के पास बची हैं। इनमें से कुछ कार और बाइक कलेक्टर्स के पास है, वहीं कुछ कबाड़ हालत में पहुंच चुकी हैं। कुछ रॉयल एनफील्ड फैंटेबुलस तो म्यूजियम में रख दी गई हैं।

05 / 05
Share

एक्सपर्ट भी भूल चुके

आज की पीढ़ी रॉयल एनफील्ड का नाम सुनते ही सिर्फ तगड़े लुक और दमदार इंजन वाली बाइक्स के बारे में ही सोच पाती है। लेकिन ये शुरुआती दौर में कई तरह के वाहन बनाती थी जिसकी जानकारी बहुत कम लोगों के पास है। स्कूटर ही नहीं, रॉयल एनफील्ड ने मोपेड और कई तरह की गाड़ियां बनाई हैं।