इस कार को देख लगा बैठेंगे मन, कीमत जान पहली फुरसत में काटेंगे कन्नी

तूफानी रफ्तार के लिए दुनिया भर में पॉपुलर पगानी ने अपनी नई यूटोपिया रोड्सटर स्पोर्ट्स कार से पर्दा हटाया है। ये कार दिखने में बेहद खूबसूरत है और इसे कंपनी ने होश उड़ा देने वाले दमदार वी12 हाइब्रिड इंजन के साथ पेश किया है।

01 / 05
Share

होश उड़ा देगी कीमत

पगानी ने यूटोपिया रोड्सटर को शानदार स्टाइल और डिजाइन दिया है जिसे देखने वाला इससे नजरें नहीं हटा पाता। इसकी कीमत 4 मिलियन डॉलर रखी गई है जो भारतीय करंसी में 33.50 करोड़ रुपये होती है। ये कीमत बहुत ज्यादा है।

02 / 05
Share

दुनिया में सिर्फ 130

पगानी ने इस खूबसूरत कार की सिर्फ 130 यूनिट ही दुनिया भर के लिए तैयार करने का फैसला किया है। यानी ये लिमिटेड एडिशन कार है और चुनिंदा ग्राहक की इसे अपने आलीशान कार कलेक्शन में शामिल कर पाएंगे। खासतौर पर कार कलेक्टर्स।

03 / 05
Share

वी12 इंजन से लोडेड

पगानी ने यूटोपिया रोड्सटर के साथ बेहद दमदार ट्विन-टर्बो एएमजी वी12 इंजन दिया है। ये बहुत ताकतवर इंजन है जो 852 बीएचपी ताकत और 1100 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 7-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलते हैं।

04 / 05
Share

टॉप स्पीड 350 किमी/घंटा

इसके साथ मिला 6-लीटर का दमदार इंजन पगानी यूटोपिया रोड्सटर को 350 किमी/घंटा रफ्तार की टॉप स्पीड देता है। हालांकि इसके कूपे मॉडल से ये रफ्तार करीब 4 किमी/घंटा कम है। इस रफ्तार पर असली रोमांच मिलता है।

05 / 05
Share

हर एंगल से कातिल

पगानी ने इस शानदार कार को गजब का लुक और डिजाइन दिया है। ये कार सिर्फ आगे से नहीं, बल्कि साइड प्रोफाइल और पिछले हिस्से से भी धाकड़ नजर आती है। कुल मिलाकर अगर इसे लेकर सड़कों पर उतरेंगे, तो सब पलट—पलट के देखेंगे।