Pakistani Cars: इन धाकड़ SUVs से मौज लेते हैं पाकिस्तानी, लेकिन भारत में नहीं मिलती ये कारें

Pakistani Cars: पड़ोसी देश पाकिस्तान में बहुत सी कारें और बाइक्स ऐसी भी हैं जो भारत में भी मिलती हैं। बहुत सी कारें और बाइक्स ऐसी हैं जो भारत के साथ-साथ पकिस्तान में भी बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो पाकिस्तान में तो मौजूद हैं लेकिन भारत से गायब हैं। फीचर्स के मामले में भी ये कारें बहुत ही धाकड़ हैं, लेकिन फिर भी अभी तक भारत में एंट्री नहीं ले पाई हैं।

पाकिस्तान-भारत और कारें
01 / 05

पाकिस्तान-भारत और कारें​

बहुत सी कारें ऐसी हैं जिन्हें भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी काफी पसंद किया जाता है। लेकिन कुछ धाकड़ कारें ऐसी हैं जो पाकिस्तान में तो मिलती हैं पर भारत में नहीं।

किआ स्पोर्टेज
02 / 05

​किआ स्पोर्टेज

भारत में किआ कार कंपनी तो है लेकिन इसकी धाकड़ कार किआ स्पोर्टेज नहीं है। पाकिस्तान में इस कार की कीमत 73 लाख पाकिस्तानी रुपये है।

चांगन ओशन X7
03 / 05

चांगन ओशन X7​

7 सीटर यह SUV एक से बढ़कर एक धाकड़ फीचर्स से लैस है, लेकिन यह कार भारत में नहीं मिलती जबकि पाकिस्तान में इसे काफी पसंद किया जाता है।

चेरी टिग्गो
04 / 05

​चेरी टिग्गो

चेरी टिग्गो भी एक धाकड़ मिडसाइज SUV है और यह भी पाकिस्तान में मौजूद है जबकि भारत से गायब है।

हवल H6
05 / 05

हवल H6​

हवल की जबरदस्त फीचर लोडेड SUV H6 भी भारत से नदारद है जबकि पाकिस्तानियों की फेवरेट SUVs में ये शामिल है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited