Mahindra Thar Roxx खरीदने की खुशी में, कार की सनरूफ से चला दी गोली
Mahindra Cars: अपनी मनपसंद कार खरीदने की खुशी ही अलग होती है। नई कार खरीदने का जश्न हर व्यक्ति अलग-अलग तरीके से मनाता है। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि कोई व्यक्ति कार खरीदने की खुशी में गोली कर दे? हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो इन्स्टाग्राम पर जिस्ट न्यूज द्वारा पोस्ट किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने नई-नई महिंद्रा थार रॉक्स खरीदी है और कार खरीदने की खुशी में कार की सनरूफ पर चढ़कर फायरिंग की गई है।
महिंद्रा थार रॉक्स
महिंद्रा ने हाल ही में भारत में थार का 5 डोर वेरिएंट, महिंद्रा थार रॉक्स पेश किया था। यह कार काफी एडवांस्ड फीचर्स से लोडेड है और दिखने में बहुत ही मस्कुलर और बोल्ड नजर आती है जिस वजह से महिंद्रा थार रॉक्स, लोगों को काफी पसंद आती है।
कार खरीदने की खुशी
अपनी कार खरीदने की खुशी अलग ही होती है। लोग अक्सर अपनी कार खरीदकर अपनी खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर करते हैं और कभी-कभी मिठाइयों से भी कार खरीदने की खुशी बयां होती है।
देखा है?
लेकिन क्या आपने कभी भी कहीं भी ऐसा देखा है कि कार खरीदने की खुशी में SUV की सनरूफ से बाहर निकलकर गोली चलाई गई हो? हाल ही में ऐसा ही एक मामला इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
चला दी गोली
महिंद्रा थार रॉक्स खरीदने की खुशी में शख्स सनरूफ पर चढ़कर गोली चलाकर अपनी खुशी जाहिर करता हुआ नजर आ रहा है। यह वीडियो इन्स्टाग्राम पर जिस्ट न्यूज द्वारा पोस्ट किया गया है। यह पूरी घटना मध्य प्रदेश के किसी हिस्से की है।
वीडियो में….
वीडियो में एक शख्स महिंद्रा थार रॉक्स खरीदकर शोरूम से निकलता हुआ नजर आता है। वीडियो थोड़ी आगे बढती ही है कि शख्स धड़ाधड़ दो राउंड गोली हवा में चला देता है।
कमजोर से शरीर में प्रोटीन भर देती हैं ये 5 चीजें, फूल कर बाहर होती है एक-एक मसल्स
दिमाग भी I AM SORRY बोल देगा मगर दादू नहीं ढूंढ पाएंगे, चाहें तो कर लें कोशिश
शास्त्री और पोंटिंग की भविष्यवाणी, ये दो टीमें खेलेंगी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल
Saraswati Mata Photo (सरस्वती माता फोटो): यहां देखें सरस्वती माता की अद्भुत तस्वीरें
Allu Arjun Vanity: चलता फिरता महल है अल्लू अर्जुन की वैनिटी, अंदर का नजारा देख फटी रह जाएंगी आंखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited