जसलीन रॉयल की नई सवारी बनी ये लग्जरी EV, इनके जितनी खूबसूरत
बॉलीवुड और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री की काबिल प्लेबैक सिंगर जसलीन रॉयल की आवाज बहुत सुरीली हैं। इन्होंने हाल में नई बीवायडी एटो 3 इलेक्ट्रिक कार खरीदी है जो दिखने में जसलीन जितनी ही खूबसूरत है। इस ईवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 25 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 34 लाख रुपये तक जाती है।
जसलीन रॉयल
अपनी शानदार आवाज से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली जसलीन रॉयल बॉलीवुड और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री की काबिल प्लेबैक सिंगर हैं। इनके पास कई शानदार कारें हैं जिनमें अब एक बीवायडी एटो 3 अपने कलेक्शन में शामिल की है।
34 लाख की कार
जसलीन रॉयल ने बीवायडी ऐटो 3 का सुपीरियर वेरिएंट खरीदा है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 34 लाख रुपये है। ये सबसे लेटेस्ट सेलेब्रिटी बन गई हैं जिन्होंने अपनी सवारी को पेट्रोल-डीजल से इतर इलेक्ट्रिक बना लिया है।
फुल चार्ज में चलती जाएगी
जसलीन की बीवायडी ऐटो 3 के सुपीरियर वेरिएंट में 60.47 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है जो काफी दमदार है। एक बार फुल चार्ज करने पर इसे 521 किमी तक चलाया जा सकता है और पलक झपकते ही पूरा का पूरा टॉर्क पहियों तक पहुंचने लगता है।
फीचर्स से लोडेड केबिन
ऑल ब्लैक ट्रीटमेंट वाली ऐटो 3 सुपीरियर का केबिन दिखने में बेहतरीन है और इसमें खूब सारे हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं। इसका स्टाइल और डिजाइन बहुत जोरदार है और इसे देखते ही आपको इसकी कीमत का अंदाजा हो जाता है।
जसलीन जितनी खूबसूरत
जसलीन कौर रॉयल बहुत हसीन दिखती हैं और इनकी कार भी खूबसूरती में इन्हें बराबर की टक्कर देती है। इंटीरियर के साथ-साथ बीवायडी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के एक्सटीरियर को भी बेहतरीन लुक दिया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज में इन खिलाड़ियों में होगी टक्कर
Auto Expo में शोकेस हुई उड़ने वाली टैक्सी, जल्द सर्विस देने लगेगी
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की उम्र में है इतना अंतर
Stars Spotted Today: अस्पताल से सर्जरी करवाकर वापस घर लौटे सैफ अली खान, जींस-टीशर्ट में स्पॉट हुईं करीना कपूर
Bihar Bullet Train: बिहार में गर्दा उड़ाएगी बुलेट ट्रेन, 250 किमी. से भरेगी रफ्तार; किसानों की रुपयों से भर जाएगी झोली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited