जसलीन रॉयल की नई सवारी बनी ये लग्जरी EV, इनके जितनी खूबसूरत

बॉलीवुड और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री की काबिल प्लेबैक सिंगर जसलीन रॉयल की आवाज बहुत सुरीली हैं। इन्होंने हाल में नई बीवायडी एटो 3 इलेक्ट्रिक कार खरीदी है जो दिखने में जसलीन जितनी ही खूबसूरत है। इस ईवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 25 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 34 लाख रुपये तक जाती है।

01 / 05
Share

जसलीन रॉयल

अपनी शानदार आवाज से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली जसलीन रॉयल बॉलीवुड और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री की काबिल प्लेबैक सिंगर हैं। इनके पास कई शानदार कारें हैं जिनमें अब एक बीवायडी एटो 3 अपने कलेक्शन में शामिल की है।

02 / 05
Share

34 लाख की कार

जसलीन रॉयल ने बीवायडी ऐटो 3 का सुपीरियर वेरिएंट खरीदा है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 34 लाख रुपये है। ये सबसे लेटेस्ट सेलेब्रिटी बन गई हैं जिन्होंने अपनी सवारी को पेट्रोल-डीजल से इतर इलेक्ट्रिक बना लिया है।

03 / 05
Share

फुल चार्ज में चलती जाएगी

जसलीन की बीवायडी ऐटो 3 के सुपीरियर वेरिएंट में 60.47 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है जो काफी दमदार है। एक बार फुल चार्ज करने पर इसे 521 किमी तक चलाया जा सकता है और पलक झपकते ही पूरा का पूरा टॉर्क पहियों तक पहुंचने लगता है।

04 / 05
Share

फीचर्स से लोडेड केबिन

ऑल ब्लैक ट्रीटमेंट वाली ऐटो 3 सुपीरियर का केबिन दिखने में बेहतरीन है और इसमें खूब सारे हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं। इसका स्टाइल और डिजाइन बहुत जोरदार है और इसे देखते ही आपको इसकी कीमत का अंदाजा हो जाता है।

05 / 05
Share

जसलीन जितनी खूबसूरत

जसलीन कौर रॉयल बहुत हसीन दिखती हैं और इनकी कार भी खूबसूरती में इन्हें बराबर की टक्कर देती है। इंटीरियर के साथ-साथ बीवायडी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के एक्सटीरियर को भी बेहतरीन लुक दिया है।