उदयपुर के प्रिंस ने खरीदी राजस्थान की पहली BSA Gold Star 650, धांसू है कलेक्शन
बीएसए ने कुछ समय पहले ही नई बीएसए गोल्ड स्टार 650 के साथ भारतीय मार्केट में वापसी की है। अब राजस्थान की पहली बीएसए गोल्ड स्टार 650 उदयपुर के राजकुमार लक्ष्यराज सिंह ने खरीदी है। इसके साथ ही ये भारत के पहले सेलेब्रिटी बन गए हैं जिन्होंने ये मोटरसाइकिल खरीदी है। इन्हें सिटी पैलेस उदयपुर में इसकी डिलीवरी ली है।
Updated Sep 13, 2024 | 11:47 AM IST
बीएसए गोल्ड स्टार 650
महिंद्रा के मालिकाना हक वाली क्लासिक लेजेंड्स ने कुछ समय पहले ही नई बीएसए गोल्ड स्टार 650 मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च की है। इस बाइक के साथ बीएसए ने भारतीय मार्केट में वापसी की है। हाल में उदयपुर के राजकुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने ये बाइक खरीदी है।
कितनी है इसकी कीमत
बीएसए गोल्ड स्टार 650 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.99 लाख रुपये है और इसका सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड की दमदार बाइक रेंज से शुरू हो गया है। गोल्ड स्टार 650 के मिडनाइट ब्लैक और डाउन सिल्वर की एक्सशोरूम कीमत 3.12 लाख रुपये है।
किन फीचर्स से लोडेड
क्लासिक लेजेंड्स ने बीएसए गोल्ड स्टार 650 के साथ दो पॉड वाला सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। इसके अलावा यूएसबी चार्जर भी बाइक को मिला है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को जोरदार लुक और स्टाइल दिया है और ये खास क्रोम शेड से लैस है।
दमदार है बाइक का इंजन
बीएसए की गोल्ड स्टार 650 के साथ 652 सीसी का 4 वाल्व डीओएचसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिला है। ये दमदार इंजन है जो 45 बीएचपी ताकत और 55 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया है।
महेश बाबू के हाथ लगी लॉटरी, एसएस राजामौली ने SSMB29 के बाद महाभारत के लिए एक्टर को किया फाइनल
क्या एप्पल बेचता है यूजर्स का 'सिरी डेटा'? कंपनी ने किया साफ
कल का मौसम 10 January 2025: कोहरे-शीतलहर के साथ गिरेगा पाला, आंधी-तूफान बारिश ओलावृष्टि बर्फबारी बढ़ाएगी पारा; थम जाएंगी ट्रेनें-फ्लाइट्स
कैलिफोर्निया की आग में झुलसा Paris Hilton समेत इन हॉलीवुड स्टार्स का घर, प्रियंका चोपड़ा ने भी शेयर किया दहशत भरा वीडियो
What is NCLT: एनसीएलटी क्या है? जानें अरबपतियों की कंपनियों के विवाद चुटकियों में कैसे सुलझाता है!
© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited