उदयपुर के प्रिंस ने खरीदी राजस्थान की पहली BSA Gold Star 650, धांसू है कलेक्शन

बीएसए ने कुछ समय पहले ही नई बीएसए गोल्ड स्टार 650 के साथ भारतीय मार्केट में वापसी की है। अब राजस्थान की पहली बीएसए गोल्ड स्टार 650 उदयपुर के राजकुमार लक्ष्यराज सिंह ने खरीदी है। इसके साथ ही ये भारत के पहले सेलेब्रिटी बन गए हैं जिन्होंने ये मोटरसाइकिल खरीदी है। इन्हें सिटी पैलेस उदयपुर में इसकी डिलीवरी ली है।

01 / 05
Share

बीएसए गोल्ड स्टार 650

महिंद्रा के मालिकाना हक वाली क्लासिक लेजेंड्स ने कुछ समय पहले ही नई बीएसए गोल्ड स्टार 650 मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च की है। इस बाइक के साथ बीएसए ने भारतीय मार्केट में वापसी की है। हाल में उदयपुर के राजकुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने ये बाइक खरीदी है।

02 / 05
Share

कितनी है इसकी कीमत

बीएसए गोल्ड स्टार 650 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.99 लाख रुपये है और इसका सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड की दमदार बाइक रेंज से शुरू हो गया है। गोल्ड स्टार 650 के मिडनाइट ब्लैक और डाउन सिल्वर की एक्सशोरूम कीमत 3.12 लाख रुपये है।

03 / 05
Share

किन फीचर्स से लोडेड

क्लासिक लेजेंड्स ने बीएसए गोल्ड स्टार 650 के साथ दो पॉड वाला सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। इसके अलावा यूएसबी चार्जर भी बाइक को मिला है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को जोरदार लुक और स्टाइल दिया है और ये खास क्रोम शेड से लैस है।

04 / 05
Share

दमदार है बाइक का इंजन

बीएसए की गोल्ड स्टार 650 के साथ 652 सीसी का 4 वाल्व डीओएचसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिला है। ये दमदार इंजन है जो 45 बीएचपी ताकत और 55 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया है।

05 / 05
Share

गाड़ियों के बड़े शौकीन

उदयपुर के राजकुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को गाड़ियों में बहुत दिलचस्पी है। बीएसए गोल्ड स्टार 650 के अलाव इनके कार कलेक्शन में नई जनरेशन 3 डोर महिंद्रा थार, महिंद्रा थार 700, फोर्स अर्बेनिया और रोल्स रॉयस घोस्ट सीरीज 1 जैसी गाड़ियां शामिल हैं।