बॉलीवुड की क्वीन कंगना ने खरीदी नई Range Rover, 3 करोड़ से महंगी

बॉलीवुड की क्वीन और हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की सांसद कंगना रनौत ने हाल में मुंबई के पाली स्थित अपना घर बेचा है। इसके बाद कंगना ने अपने लिए नई रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एलडब्ल्यूबी एसयूवी खरीदी है जो उनके जितनी ही खूबसूरत है। इस नई एसयूवी का फिल्म इंडस्ट्री में ट्रेंड चल रहा है और बहुत से सेलेब्स ने हाल में ये कार खरीदी है।

01 / 05
Share

3.16 करोड़ की ऑटोबायोग्राफी

बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना ने जो एसयूवी खरीदी है उसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 3.16 करोड़ रुपये है। बताने की जरूरत नहीं है कि बॉलीवुड सेलेब्स के बीच इसी एसयूवी को खरीदने की होड़ लगी हुई है। बीते कुछ ही महीनों में कई सारे सेलेब्स ने ये लग्जरी एसयूवी खरीदी है।

02 / 05
Share

बालीवुड की क्वीन कंगना

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत बीते कुछ समय से अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। ये हिमाचल के मंडी से भाजपा सांसद हैं और अपनी आगामी फिल्म इमरजेंसी को लेकर भी चर्चा में हैं। कंगना ने नई रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एलडब्ल्यूबी खरीदी है।

03 / 05
Share

कितनी दमदार है एसयूवी

रेंज रोवर 3.0 एलडब्ल्यूबी ऑटोबायोग्राफी के साथ कंपनी ने 3.0-लीटर 6 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 394 बीएचपी ताकत और 550 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इसके साथ माइल्ड हाइब्रिड तकनीक भी दी है जिससे माइलेज के मामले में भी ये जोरदार बनती है।

04 / 05
Share

लुक और स्टाइल जोरदार

लुक और स्टाइल में रेंज रोवर की ये एसयूवी बहुत जोरदार है। कंगना ने सफेद रंग की कार खरीदी है जो दिखने में वाकई काफी खूबसूरत है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही भारतीय मार्केट में इस एसयूवी की असेंबली शुरू की है जिसके चलते इसकी कीमत में बड़ी गिरावट आई है।

05 / 05
Share

फीचर्स से लोडेड केबिन

इस एसयूवी के साथ खूब सारे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं जिनमें 35 स्पीकर्स वाला मेरिडियन साउंड सिस्टम, एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन, नया 13.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेड्स अप डिस्प्ले, मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल और रियर सीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन शामिल हैं।