वो खड़ी है बस, 6 करोड़ से भी महंगी कार को लेकर क्यों बोले रैपर बादशाह
सिंगर और रैपर बादशा ह ने अपने पिता को दुनिया की सबसे महंगी कारों में एक रोल्स रॉयस रेथ तोहफे में दी है। लेकिन उन्होंने कुछ समय पहले ही इसे लेकर अपना दुखड़ा रोया है। उन्होंने कहा कि वो खड़ी है बस, उनके पिता इस कार को नहीं चलाते।


बादशाह की रोल्स रॉयस
दुनिया भर के लिए स्टेटस सिंबल मानी जाने वाली रोल्स रॉयस कारें भारत में भी बहुत पॉपुलर हैं। बॉलीवुड के साथ-साथ दुनियाभर में मशहूर हो चुके रैपर बादशाह के पास जोरदार कारों का कलेक्शन है जिनमें से एक रोल्स रॉयर रेथ भी है।


कितनी महंगी है कार
भारत में रोल्स रॉयस रेथ की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.22 करोड़ रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 7.21 करोड़ तक जाती है। रैपर बादशह ने संभावित रूप से ये कार अपने पिता के लिए खरीदी है और उसे बादशाह ने अपने घर पर ही रखा हुआ है।
वो खड़ी है बस
रैपर बादशाह का असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया और उन्होंने रोल्स रॉयस रेथ को लेकर कहा कि, “वो खड़ी है बस।” बादशाह का कहना है कि उनके पिता दुनिया की सबसे महंगी कारों में एक रोल्स रॉयस को चलाने से कतराते हैं।
कितनी दमदार है रेथ
रोल्स रॉयर रेथ के साथ 6.6-लीटर का इंजन लगा है जो 591 एचपी ताकत और 900 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। भारी-भरकम कद-काठी की होने के बाद भी 0-100 किमी/घंटा रफ्तार ये कार सिर्फ 4.5 सेकंड में पकड़ लेती है।
नुकसान का डर
आज की पीढ़ी भले ही महंगी चीजों या गाड़ियों के इस्तेमाल से नहीं घबराती, लेकिन पुरानी पीढ़ी के लोग कीमती चीजों के इस्तेमाल से बचते हैं। बादशाह की मानें तो वो खुद बहुत कम इस कार को चला पाते हैं और उनके पिता ड्राइवर को भी ये कार चलाने नहीं देते।
5 दशक बाद पूर्वोत्तर के इस एयरपोर्ट को एक्टिवेट करना जा रहा भारत? बांग्लादेश की बढ़ेगी बेचैनी
GHKKPM 7 Maha Twist: नील को केस से भटकाने की कोशिश करेंगे जीतू काका, रिद्धी की खातिर कानून को ताक पर रखेगी सवि
ये है आलिया भट्ट का पसंदीदा ब्लाउज डिजाइन, आज इस फैशन की वजह भी जान लें, बिना गहनों के भी मिलता है खूबसूरत लुक
RBSE 10th Result 2025 Topper: तीन विषयों में 100 में से 100, दो विषयों में 99 अंक लाकर पूजा भादू ने किया कमाल
ये भूरे रंग की दाल खाते हैं सद्गुरु जग्गी वासुदेव, बनाने में है इतनी आसान.. स्वाद भी एक नंबर
IPL 2025, PBKS vs RCB Playing 11: विदेशी खिलाड़ियों में होगा बड़ा बदलाव, आज के मैच में ऐसी होगी पंजाब और बेंगलुरू की प्लेइंग 11
Delhi Fire: राजौरी गार्डन मॉल में लगी धमाके के साथ लगी आग, एक फायर कर्मी घायल
GRM Overseas को Q4 में 20.47 करोड़ का नेट प्रॉफिट, एक साल में दे चुका है 115 फीसदी का रिटर्न
आलिया-करीना की योगा टीचर ने इस योगा को बताया बेस्ट, गर्दन से लेकर पीठ तक का दर्द होगा छूमंतर
दीपिका कक्कर को हुआ स्टेज-2 का कैंसर, डॉक्टर से जानें क्या है Liver Cancer और कैसे करें इलाज?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited