12 करोड़ की रोल्स रॉयस से चलते हैं MLA नागराज, धमाल कार कलेक्शन
भारत के सबसे धनवान विधायक एमटीबी नागराज हैं जिन्हें पॉलिटिक्स के साथ लग्जरी कारों का भी बहुत शौक है। इनके आलीशान कार कलेक्शन में कई शानदार कारें मौजूद हैं जिसकी सरदार रोल्स रॉयस फैंटम सीरीज 3 है। विधायक जी ने ये कार सफेद कलर में खरीदी है जो बहुत आकर्षक लगती है। हाल में एमटीबी नागराज ने आयुध पूजा के दौरान इसे चलाया था जिसका वीडियो वायरल हो गया था।
आलीशान कार कलेक्शन
एमटीबी नागराज भारत के सबसे धनी विधायक हैं और इनके पास शानदार कारों का बड़ा काफिला है। इन्होंने आयुध पूजा की है जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था। नागराज के पास बहुत जोरदार कारों का कलेक्शन है जिसमें सबसे महंगी कार रोल्स रॉयस फैंटम सीरीज 3 है। ये बेहद आरामदायक और खूबसूरत लग्जरी कार है।
सबसे अमीर विधायक
हाल में कर्नाटक के महादेवपुरम से भारतीय जनता पार्टी के विधायक एमटीबी नागराज के घर से आयुध पूजा का एक वीडियो सामने आया है जो आपको होश उड़ा देगा। ये भारत के सबसे दौलतमंद विधायक हैं जिनका व्यापक कार कलेक्शन है। इसमें रोल्स रॉयस से लेकर फरारी और रेंज रोवर जैसी कारें शामिल हैं।
Rolls Royce Phantom VIII
नामराज के आलीशान कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस फैंटम सीरीज VIII शामिल है। इसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपये है जो बेहद खूबसूरत कार है। इसके साथ 6.75-लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी12 इंजन मिलता है जो 563 बीएचपी ताकत और 900 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Ferrari F8 ट्रिब्यूटो
फरारी की एफ8 ट्रिब्यूटो स्पोर्ट्स कार ने भी एमटीबी नागराज के आलीशान गैराज में अपनी जगह बनाई है। चटक नीले रंग की ये शानदार कार 3.9-लीटर के दमदार ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन से लैस है जो 710 बीएचपी और 770 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस कार की कीमत करीब 4.02 करोड़ रुपये है।
रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी LWB
नागराज के शानदार कार गैराज में लंटाउ ब्रोन्ज कलर की लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एलडब्ल्यूबी एसयूवी भी शामिल है। इसकी कीमत 5 करोड़ रुपये तक जाती है और आराम के मामले में ये एसयूवी बहुत जोरदार है। इसके साथ 4.4-लीटर पेट्रोल और 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन विकल्प मिलते हैं।
लैंड रोवर डिफेंडर
एमटीबी नागराज के लग्जरी गैराज में लैंड रोवर डिफेंडर 110 भी शामिल है जो बेहद आरामदायक एसयूवी है। इस एसयूवी के साथ 2.0-लीटर या 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन के विकल्प मिलते हैं। इसके अलावा डिफेंडर के साथ 5.0-लीटर का दमदार वी8 इंजन भी विकल्प में दिया गया है।
सपने जैसी लगेगी यात्रा, 100 से ज्यादा सुरंग, 800 से ज्यादा पुल पार करेगी ट्रेन
ऐसा घर ही होता है स्वर्ग! ननद श्वेता के साथ दिखा ऐश्वर्या का प्यार, एक जैसे कपड़ों में नजर आईं दोनों
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इन टीमों के पास होंगे दुनिया के टॉप 5 ODI बल्लेबाज
82 साल के जितेंद्र फिटनेस में देते हैं जवानों को भी मात, 25 साल से नहीं खाई ये सफेद चीज , दिखते हैं 40 जैसे यंग
चांदी की कढ़ाई वाली साड़ी में दुलहन बनी थीं इंदिरा गांधी, जेल में बंद पिता नेहरू ने खुद काती थी खादी
Adani: 10,000 रुपये की कमाई से ऐसे बना अडानी ग्रुप, आज दुनियाभर में जलबा
21 January 2025 Rashifal: इन तीन राशियों को करियर में मिलेगी सुनहरी सफलता तो इन लोगों को रहना होगा सतर्क, जानिए अपना आज का राशिफल
RG Kar Rape Murder: दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा, बंगाल CM ममता बनर्जी ने फैसले पर जताया 'असंतोष'
GenAI सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट को बनाएगा आसान, हो सकती है 20-40% की बचत
Viral: बाघ को धमका रहा था शख्स,पलक झपकते टाइगर ने निकाल दी सारी हेकड़ी, देखें शॉकिंग Video
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited