12 करोड़ की रोल्स रॉयस से चलते हैं MLA नागराज, धमाल कार कलेक्शन
भारत के सबसे धनवान विधायक एमटीबी नागराज हैं जिन्हें पॉलिटिक्स के साथ लग्जरी कारों का भी बहुत शौक है। इनके आलीशान कार कलेक्शन में कई शानदार कारें मौजूद हैं जिसकी सरदार रोल्स रॉयस फैंटम सीरीज 3 है। विधायक जी ने ये कार सफेद कलर में खरीदी है जो बहुत आकर्षक लगती है। हाल में एमटीबी नागराज ने आयुध पूजा के दौरान इसे चलाया था जिसका वीडियो वायरल हो गया था।
आलीशान कार कलेक्शन
एमटीबी नागराज भारत के सबसे धनी विधायक हैं और इनके पास शानदार कारों का बड़ा काफिला है। इन्होंने आयुध पूजा की है जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था। नागराज के पास बहुत जोरदार कारों का कलेक्शन है जिसमें सबसे महंगी कार रोल्स रॉयस फैंटम सीरीज 3 है। ये बेहद आरामदायक और खूबसूरत लग्जरी कार है।
सबसे अमीर विधायक
हाल में कर्नाटक के महादेवपुरम से भारतीय जनता पार्टी के विधायक एमटीबी नागराज के घर से आयुध पूजा का एक वीडियो सामने आया है जो आपको होश उड़ा देगा। ये भारत के सबसे दौलतमंद विधायक हैं जिनका व्यापक कार कलेक्शन है। इसमें रोल्स रॉयस से लेकर फरारी और रेंज रोवर जैसी कारें शामिल हैं।
Rolls Royce Phantom VIII
नामराज के आलीशान कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस फैंटम सीरीज VIII शामिल है। इसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपये है जो बेहद खूबसूरत कार है। इसके साथ 6.75-लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी12 इंजन मिलता है जो 563 बीएचपी ताकत और 900 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Ferrari F8 ट्रिब्यूटो
फरारी की एफ8 ट्रिब्यूटो स्पोर्ट्स कार ने भी एमटीबी नागराज के आलीशान गैराज में अपनी जगह बनाई है। चटक नीले रंग की ये शानदार कार 3.9-लीटर के दमदार ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन से लैस है जो 710 बीएचपी और 770 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस कार की कीमत करीब 4.02 करोड़ रुपये है।
रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी LWB
नागराज के शानदार कार गैराज में लंटाउ ब्रोन्ज कलर की लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एलडब्ल्यूबी एसयूवी भी शामिल है। इसकी कीमत 5 करोड़ रुपये तक जाती है और आराम के मामले में ये एसयूवी बहुत जोरदार है। इसके साथ 4.4-लीटर पेट्रोल और 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन विकल्प मिलते हैं।
लैंड रोवर डिफेंडर
एमटीबी नागराज के लग्जरी गैराज में लैंड रोवर डिफेंडर 110 भी शामिल है जो बेहद आरामदायक एसयूवी है। इस एसयूवी के साथ 2.0-लीटर या 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन के विकल्प मिलते हैं। इसके अलावा डिफेंडर के साथ 5.0-लीटर का दमदार वी8 इंजन भी विकल्प में दिया गया है।
Stars Spotted Today: नम आंखों के साथ पापा सैफ से मिलने पहुंचीं सारा अली खान, लीलावती अस्पताल पहुंचे संजय दत्त
संजू सैमसन को क्यों चैंपियंस ट्रॉफी टीम में नहीं मिली जगह, गावस्कर ने किया खुलासा
Top 7 TV Gossips: 'शिव शक्ति' फेम योगेश महाजन का हुआ निधन, BB 18 में करण की जीत पर विवियन ने कही बड़ी बात
घरों में ऐसी अलमारी बनवाते हैं बॉलीवुड सितारें, आलिया-करीना के घर में इस तरह से सजे हैं कपड़े जूते
हार्ट को हेल्दी रखना है तो अंजीर के साथ करें इस सफेद चीज का सेवन, बैड कोलेस्ट्रॉल होगा कम, हमेशा कंट्रोल रहेगा बीपी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited