दुनिया की सबसे महंगी कार को देख दिल हार बैठेंगे, कीमत जान कांप जाएंगे

दुनिया की सबसे महंगी कार को देख दिल हार बैठेंगे, कीमत जान कांप जाएंगे

बेमिसाल है दुनिया की सबसे महंगी कार
01 / 05

बेमिसाल है दुनिया की सबसे महंगी कार

दुनिया की सबसे महंगी कारों की बात करें तो रोल्स रॉयर ब्रांड का नाम जहन में आता है। लेकिन इसकी भी एक कोचबिल्ट कार है जिसका नाम बोट टेल है। इसकी कीमत करीब 233 करोड़ रुपये है और ये बेशकीमत कार बिक भी चुकी है।

दुनिया की सबसे महंगी कार
02 / 05

दुनिया की सबसे महंगी कार

रोल्स रॉयस बोट टेल दुनिया की सबसे महंगी कार है जिसकी कीमत करीब 233 करोड़ रुपये है। ये आलीशान कार बेहद खूबसूरत और आरामदायक है। ये कार नहीं बल्कि स्टेटस सिंबल बन चुकी है।

दुनिया में सिर्फ 3 पीस
03 / 05

दुनिया में सिर्फ 3 पीस

इस खास कार को बेशकीमती बनाने के लिए इसकी सिर्फ 3 यूनिट ही दुनिया भर में बेची गई हैं। इनमें से एक मशहूर स्टार बियोंसे के पास है, वहीं एक के मालिक ने अपना नाम गुमनाम ही रखा है।

नाव से प्रेरित पिछला हिस्सा
04 / 05

नाव से प्रेरित पिछला हिस्सा

इस कार को रोल्स रॉयस ने नाव से प्रेरित होकर बनाया है, इसीलिए इसका नाम भी बोट टेल पड़ा है। बता दें कि इस कार की तीनों की यूनिट बेहद महंगी होने के बावजूद बिक चुकी हैं।

हाथ से बनती है कार
05 / 05

हाथ से बनती है कार

रोल्स रॉयस बोट टेल को मशीनों से नहीं, बल्कि हाथों से तैयार किया जाता है। यही वजह है कि इनकी कीमत इतनी ज्यादा होती है और इन्हें बनाने में काफी समय भी लगता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited