होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

दुनिया की सबसे महंगी कार को देख दिल हार बैठेंगे, कीमत जान कांप जाएंगे

दुनिया की सबसे महंगी कार को देख दिल हार बैठेंगे, कीमत जान कांप जाएंगे

बेमिसाल है दुनिया की सबसे महंगी कार बेमिसाल है दुनिया की सबसे महंगी कार
01 / 05
Share

बेमिसाल है दुनिया की सबसे महंगी कार

दुनिया की सबसे महंगी कारों की बात करें तो रोल्स रॉयर ब्रांड का नाम जहन में आता है। लेकिन इसकी भी एक कोचबिल्ट कार है जिसका नाम बोट टेल है। इसकी कीमत करीब 233 करोड़ रुपये है और ये बेशकीमत कार बिक भी चुकी है।

दुनिया की सबसे महंगी कार दुनिया की सबसे महंगी कार
02 / 05
Share

दुनिया की सबसे महंगी कार

रोल्स रॉयस बोट टेल दुनिया की सबसे महंगी कार है जिसकी कीमत करीब 233 करोड़ रुपये है। ये आलीशान कार बेहद खूबसूरत और आरामदायक है। ये कार नहीं बल्कि स्टेटस सिंबल बन चुकी है।

03 / 05
Share

दुनिया में सिर्फ 3 पीस

इस खास कार को बेशकीमती बनाने के लिए इसकी सिर्फ 3 यूनिट ही दुनिया भर में बेची गई हैं। इनमें से एक मशहूर स्टार बियोंसे के पास है, वहीं एक के मालिक ने अपना नाम गुमनाम ही रखा है।

04 / 05
Share

नाव से प्रेरित पिछला हिस्सा

इस कार को रोल्स रॉयस ने नाव से प्रेरित होकर बनाया है, इसीलिए इसका नाम भी बोट टेल पड़ा है। बता दें कि इस कार की तीनों की यूनिट बेहद महंगी होने के बावजूद बिक चुकी हैं।

05 / 05
Share

हाथ से बनती है कार

रोल्स रॉयस बोट टेल को मशीनों से नहीं, बल्कि हाथों से तैयार किया जाता है। यही वजह है कि इनकी कीमत इतनी ज्यादा होती है और इन्हें बनाने में काफी समय भी लगता है।