Rolls Royce हैं अंबानियों की पसंदीदा, जानें कितनी और कौन सी कारें हैं गैराज का हिस्सा

Rolls Royce: रोल्स रॉयस की कारें दुनिया भर में अपनी शानदार परफॉरमेंस, आलीशान कैबिन और जबरदस्त कीमत के लिए जानी जाती हैं। सबसे अमीर भारतीय मुकेश अंबानी के परिवार को रोल्स रॉयस की कारों से कुछ खास ही प्यार है। अक्सर मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, अनंत अंबानी और आकाश अंबानी को रोल्स रॉयस की कारों में स्पॉट किया जाता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अंबानियों के पास कितनी और कौन कौन सी रोल्स रॉयस कारें मौजूद हैं?

अंबानियों की पसंद
01 / 05

अंबानियों की पसंद

रोल्स रॉयस की कारें दुनिया भर में अपनी परफॉरमेंस, आलीशान कैबिन और आसमान छूती कीमतों के लिए जानी जाती हैं। भारत के सबसे अमीर व्यक्ति, मुकेश अंबानी के परिवार को रोल्स-रॉयस की कारों से खास लगाव है और अक्सर अंबानियों को रोल्स रॉयस कारों में स्पॉट भी किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुकेश अंबानी के पास कौन-कौन सी और कितनी रोल्स रॉयस कारें मौजूद हैं?और पढ़ें

कितनी रोल्स-रॉयस कारें
02 / 05

कितनी रोल्स-रॉयस कारें?

मुकेश अंबानी सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि पूरे एशिया के सबसे अमीर आदमी हैं। अंबानी परिवार में नीता अंबानी से लेकर अनंत अंबानी, आकाश अंबानी और यहां तक कि ईशा अंबानी को भी कई बार रोल्स रॉयस की कारों में स्पॉट किया गया है। अंबानी परिवार के पास कुल 11 रोल्स रॉयस कारें हैं।

रोल्स रॉयस कलिनन
03 / 05

रोल्स रॉयस कलिनन

अंबानी परिवार के पास मौजूद 11 रोल्स रॉयस कारों में SUV 6 कलिनन कारें भी मौजूद हैं। अंबानी परिवार की पहली कलिनन पेट्रा गोल्ड रंग की थी और इसपर 0001 VIP नंबर प्लेट लगी होती थी। साथ ही मुकेश अंबानी की 0555 नंबर वाली कलिनन काले रंग की है। ईशा अंबानी के पास 9999 VIP नंबर वाली एक काली रंग की कलिनन कार भी मौजूद है।और पढ़ें

रोल्स रॉयस घोस्ट
04 / 05

रोल्स रॉयस घोस्ट

अंबानी परिवार के पास रोल्स रॉयस की खूबसूरत लग्जरी सेडान भी मौजूद है। यह पिछली जनरेशन की कार है। इस कार में 6.6 लीटर का ट्विन टर्बो V12 इंजन है जो 556 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकता है। इसके साथ ही अनंत अंबानी के पास रोल्स रॉयस घोस्ट EWB कार भी मौजूद है और यह पेट्रा गोल्ड कलर की है।

रोल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड
05 / 05

रोल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड

रोल्स रॉयस की अन्य कारों के साथ-साथ फैंटम ड्रॉपहेड भी अंबानी परिवार के गैराज का हिस्सा है। ये कार अनंत अंबानी की फेवरेट है और इस कार के साथ फैंटम 8 और फैंटम 8 EWB भी अंबानी परिवार का हिस्सा हैं। पिंक रंग की फैंटम 8 EWB नीता अंबानी की कार है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited